---विज्ञापन---

अनुपमा फेम गौरव खन्ना की बीवी का जानवर संग बर्ताव देख भड़के लोग, बोले- कोई शर्म नहीं…

Akanksha chamola trolled: 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के रोल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर गौरव खन्ना की वाइफ को रील बनाना भारी पड़ गया है। आकांक्षा चमोला को सोशल मीडिया पर लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

Gaurav Khanna Wife akanksha chamola rupali ganguly
गौरव खन्ना वाइफ आकांक्षा

Akanksha chamola trolled: रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ टीवी का सबसे पसंदीदा सीरियल है और यही वजह है कि यह शो हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहता है। ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के रोल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर गौरव खन्ना की रियल लाइफ वाइफ आकांक्षा चमोला अचानक चर्चा में आ गई हैं। मगर इस बार आकांक्षा चमोला को सोशल मीडिया पर लोग उनकी वायरल रील को लेकर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

रील बनाना पड़ा आकांक्षा को भारी

गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला (Akanksha chamola trolled) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और रील बनाकर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। मगर इस बार तो आकांक्षा को रील बनाना भारी पड़ गया है और वो इस चक्कर में यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स गौरव की वाइफ की नई रील देखकर भड़क गए हैं और उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं।

बिल्ली संग मस्ती करती दिखीं आकांक्षा

दरअसल, आकांक्षा चमोला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिल्ली के साथ एक वीडियो शेयर किया था। अपनी रील में एक्ट्रेस ने अपने हाथ में सफेद रंग का बिल्ली का बच्चा पकड़ा हुआ है और वीडियो में वो उसे चूमते हुए और फिर उसे जमीन पर गिराते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आकांक्षा कहती हैं, ‘बिल्ली के बच्चे इंसान के बच्चों से ज्यादा अच्छे और मजेदार होते हैं। मैं बताती हूं क्यों… आप दिन भर इन्हें पप्पी कर सकते हो, और जब ये नाटक करने लगे, तो आप इन्हें ऐसे पकड़ के कहीं पे भी छोड़ सकते हैं।’

यूजर्स लगा रहे एक्ट्रेस को फटकार

आकांक्षा (Akanksha chamola trolled) के इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर करते हुए एक्ट्रेस की इस हरकत पर भड़कते हुए लिखा, ‘यह बहुत ही घिनौना है कि कोई व्यक्ति सिर्फ़ ध्यान आकर्षित करने के लिए मासूम बेजुबान जीव के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, वो भी खुद को पशु प्रेमी होने का दावा करते हुए। सोचिए वो अपने छोटे बच्चे के साथ रोजाना क्या करती होगी। फन के नाम पे पति को-एक्टर की बेइज्जती करता है और बीवी बेजुबान को टॉर्चर करती है।’ दूसरे यूजर ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘वह आकांक्षा चमोला हैं, जो एक अभिनेत्री हैं, और वह एक बिल्ली का बच्चा गिराते हुए एक रील बना रही हैं। इस तरह के एक्ट असल में मूर्खतापूर्ण हैं और केवल दिखावे के लिए हैं। आप ग़लत सन्देश फैला रहे हैं। कृपया, ऐसा न करें। हमेशा दयाभाव को बढ़ावा दें।’

रुपाली गांगुली का ट्वीट वायरल

आकांक्षा के वीडियो वायरल पर रिएक्ट करते हुए रुपाली गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी से अनुरोध है कि पॉजिटिविटी को नेगेटिविटी से प्रभावित न होने दें। साथ ही कृपया परिवारों को रोजाना होने वाले झगड़ों में न घसीटें। एक शाकाहारी जानवर को नीचे गिराना जिस प्रेमी ने बेघर फर वाले बच्चों को घर दिया है, वो पशु कल्याण के उस उद्देश्य को चोट पहुंचाएगा, जिस पर मैं इतना विश्वास करती हूं!! आप सभी से रिक्वेस्ट है कि थोड़ी सी दयालुता और शिष्टाचार को बनाए रखें।’

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के घर जल्द बजने वाली है शहनाई, पोस्ट शेयर कर लिखा- शादी की जल्दी…

First published on: Jun 15, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.