Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से जीतकर अब सांसद बन गई हैं। कंगना के बीजेपी सांसद बनने के बाद अब उनके घर से खुशखबरी आई है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर की है। कंगना के घर पर जल्द ही शादी के ढ़ोल-नगाड़े बजने वाले हैं और उनके सांसद बनते ही उनके घर खुशियां का भी आगमन हो गया है।
कंगना ने दिखाई नई भाभी
कंगना रनौत के कजिन भाई की शादी होने जा रही है और कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाई और अपनी होने वाली भाभी की फोटो शेयर की है, जिसमें वो सजे-धजे बैठे हुए हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ले भाई तेरा भी हो गया काम। सबसे छोटा लेकिन शादी की सबसे जल्दी।’ इसके अलावा भी कंगना ने कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें एक फोटो में वो दुल्हा-दुल्हन के बीच बैठ फोटो क्लिक कराती दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी नहीं ‘आशिकाना’ एक्ट्रेस भी रचाएंगी मुस्लिम एक्टर संग घर? रिश्ते पर लगाई मुहर!