Anupama 9 May Latest Episode: टीवी शो की बात करें तो इस समय रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा (Anupama) ने झंडे गाड़े हुए हैं। शो को देखने वालों की लिस्ट में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी शामिल हैं। बीते दिन हमने देखा की अनुपमा की जीत पर जहां शाह परिवार में खुशी का माहौल हैं। वहीं आध्या और श्रुति नाखुश हैं। अनुपमा का बेटा तोषू भी शेफ कॉम्पिटिशन की विनिंग मनी को लेने के लिए झूठे प्यार का दिखावा करता है। वनराज भी अनुपमा की जीत पर तंज कसते हुए उसे तुक्के की जीत बताता है। एक तरफ श्रुति अनु को अपने घर से निकालने का मन बनाती है तो दूसरी तरफ आध्या चाहती है कि अनुपमा इंडिया वापस चली जाए।
तोषू ने पार की सारी हदें
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू एक मां और बेटे के बीच की सारी हदें पार करता है। जब वो अनु से पैसे मांगता है और वो मना कर देती है तो वो अपना घिनौंना रूप दिखाता है। वो अपनी मां से रहने और खाने का हिसाब मांगता है।
तोषू ने अपने फोन में एक एक चीज का हिसाब लिखा हुआ था, जिसे सुन अनुपमा का माथा चकरा जाता है। वहीं दूसरी तरफ अनु वहां से दुखी मन से निकलती हैं तो बाहर उन्हें एक आदमी मिलता है जो सेल्फी लेने की बात कर ये जता देता है कि अब अनुपमा कोई अंजाना नाम नहीं है।
गौरव ने भी दी अनुपमा को जीत की बधाई
जैसे ही अनुपमा घर पहुंचती हैं तो दरवाजा खुलते ही उनके ऊपर फूलों की बारिश होने लगती है। ये देख वो बहुत खुश हो जाती हैं, तभी गौरव सामने आकर अनु को जीत की बधाई देता है। वो भी काफी खुश हो जाती है और उसके सामने अपनी जीत का सारा अनुभव शेयर करती है। खुशी में वो गौरव के गले लग जाती है जिसे पीछे व्हीलचेरय पर बैठी श्रुति देख रही होती है। ये सब देख वो बुरी तरह जैलेस फील करती हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर किया नीलाम, गुपचुप रचाई शादी!
श्रुति ने अनुपमा को इंडिया जाने की दी राय
अनुपमा और गौरव के बीच की नजदीकी देख श्रुति चिढ़ जाती हैं। वो इंडारेक्टली अनुपमा को बधाई देते हुए उसे कहती है कि वो अमेरिका जो साबित करने आई थी वो कर दिया है अब वो इंडिया वापस चली जाए।
ऐसे में कहीं न कहीं अनुज को फील होता है कि वो उसे घर से बाहर निकालना चाहती है। तभी वो बीच में बोलता है कि कोई कुछ भी कहे लेकिन तुम वो ही करना जो तुम चाहती हो।