Rupali Ganguly Movies: टीवी दुनिया का मशहूर शो ‘अनुपमा’ आज घर-घर सुर्खियां बटोर रहा हैं. इस शो की स्टार एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पहचान आज पूरे देश में हो गई है. अपने किरदार अनुपमा से रुपाली गांगुली आज हर दर्शक के दिल पर छाई हुई हैं. लेकिन क्या आपको पता है टीवी पर आने से पहले रुपाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
टीवी पर आने से पहले रुपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में फिल्मों से शुरू की थी. महज 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और वो भी सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के साथ. इस फिल्म का नाम ‘अंगारा’ था, जो साल 1996 में आई थी. इसके बाद रुपाली ने साल 1997 में आई फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ में गोविंदा संग काम किया. इस फिल्म में रुपाली ने गोविंदा के साथ रोमांस भी किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन भी खूब पसंद की गई थी. हालांकि बाद में रुपाली कुछ खास कर नहीं पाई और फिल्मों से दूर हो गईं.
‘अनुपमा’ ने बदल दी एक्ट्रेस की किस्मत
फिल्मों से दूरी बनाने के सालों बाद रुपाली ने टीवी पर जबरदस्त एंट्री मारी, जिससे आज उनकी किस्मत बदल गई. टीवी शो ‘अनुपमा’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उनका य शो पूरे देशभर में खूब पसंद किया जाता है.
रुपाली की पर्सनल लाइफ की बात करीबन तो एक्ट्रेस ने अश्विन वर्मा से 6 फरवरी 2013 को शादी की थी. दोनों 12 साल से एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. आज इस कपल का एक प्यारा सा बेटा है.