Sunday, 29 December, 2024

---विज्ञापन---

मैं बदसूरत था इसलिए Priyanka Chopra को हुई दिक्कत… ‘Kiss कॉन्ट्रोवर्सी’ पर Annu Kapoor का शॉकिंग बयान

Annu Kapoor On Kiss Controversy With Priyanka Chopra: बॉलीवुड के दिग्गज नेता अन्नू कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के साथ हुए 13 साल पुराने विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है।

Annu Kapoor On Kiss Controversy With Priyanka Chopra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने 13 साल पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ हुए विवाद पर शॉकिंग खुलासा किया है। हाल ही में एक्टर ने एएनआई को दिए पॉडकास्ट में पुरानी घटना का जिक्र किया है। एक्टर ने बताया कि क्यों 13 साल पहले प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ मूवी में किस करने के लिए मना कर दिया था। एक्टर ने उस घटना को फिर से दोहराते हुए बयान जारी किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर मामला क्या है?

पैसा कमाने एक्टिंग में आए अन्नू कपूर

अन्नू कपूर ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इसमें एक्टर ने राजनेताओं पर भी निशाना साधा है। एक्टर ने बताया कि नेता लोग जो वादे करते हैं कि हम जनता की सेवा करेंगे, वो झूठ होते हैं। वहीं एक्टर ने अपने एक्टिंग के दिनों को भी याद किया। अन्नू कपूर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्टर ने कहा, ‘मेरे पिता थियेटर आर्टिस्ट थे और सारी जिंदगी उन्होंने टेंट में रहकर काट दी। साथ ही मेरी मां महज 40 रुपये कमाने के लिए 7 किलोमीटर तक चलकर जाती थीं। घर की हालात देखने के बाद मैंने ठान लिया था कि बस मुझे पैसे कमाने हैं।’

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए कार्तिक को मिला सबसे बड़ा अमाउंट, 13 साल बाद मेहनत लाई रंग; पॉडकास्ट में खुलासा

प्रियंका के साथ हुए विवाद पर क्या बोले एक्टर?

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अन्नू कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘7 खून माफ’ में काम कर चुकी हैं। उस दौरान फिल्म के एक इंटीमेट सीन पर बवाल मच गया था। अब अन्नू कपूर ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा ने मुझे किस करने से मना कर दिया। अगर मैं उस फिल्म का मेन हीरो होता तो प्रियंका को कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन मैं बदसूरत था, न सूरत अच्छी और न ही पर्सनालिटी, इसलिए प्रियंका ने किस करने से मना कर दिया था।’

13 साल पहले हुआ था विवाद

साल 2011 में फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी अन्नू कपूर ने इस तरह का बयान दिया था। उस दौरान प्रियंका चोपड़ा एक्टर से काफी नाराज हो गई थी। वहीं प्रियंका ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर वह इंटीमेट सीन करना चाहते हैं और ऐसी बातें करना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे तरह की फिल्मों में काम करना चाहिए क्योंकि बॉलीवुड में इस तरह की सोच की कोई जगह नहीं है। उनके बयानों से मैं काफी नाराज हूं। इस तरह के बयान देना बेहद गलत है।’

यह भी पढ़ें: 2 क्रू मेंबर की मौत, प्रोड्यूसर अरेस्ट… विवादों के बाद भी बनी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, BO पर हुई थी बंपर कमाई

First published on: Oct 22, 2024 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.