Annet Padda Birthday: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से फेमस होने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा 23 साल की हो गई हैं. अनीत लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन ‘सैयारा’ की रिलीज के बाद उनका नाम खूब चर्चा में आया. लोग इस फिल्म के बाद उनकी एक्टिंग के ही नहीं बल्कि उनकी और अहान पांडे की जोड़ी के भी फैन हो गए. हालांकि, ‘सैयारा’ उनकी डेब्यू फिल्म नहीं थी. इससे पहले भी वो फिल्म और टीवी शो में काम चुकी हैं, लेकिन जिस फेम की वो हकदार थीं, वो उन्हें ‘सैयारा’ से मिली. चलिए आपको बताते हैं उनका अब तक का सफर.
इन विज्ञापनों में नजर आईं अनीत?
अनीत पड्डा फिल्मों में आने से पहले कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. उन्हें कैडबरी एडवर्टाइजमेंट में नोटिस किया गया, जिसमें वो एक म्यूजिक स्टूडेंट के किरदार में नजर आई थीं. इस एडवर्टाइजमेंट वीडियो में वो अभय वर्मा के साथ दिखी थीं. इसके अलावा, वो नेस्कैफे और पेटीएम के एडवर्टाइजमेंट में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में उनके ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन ऐड्स में उनकी नेचुरल एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
अनीत पड्डा का अब तक सफर
अनीत पड्डा ने अपना फिल्मी डेब्यू साल 2022 में आई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से किया था. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में विशाल जेठवा नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया था. इसकी कहानी श्रीकांत मूर्ति की बुक ‘द लास्ट हुर्रे’ पर बेस्ड थी . काजोल, प्रकाश राज और राजीव खंडेलवाल जैसे कलाकार भी इस फिल्म में शामिल थे. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली.
इसके बाद साल 2024 में उन्हें ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ टीवी सीरीज में देखा गया. इसमें उन्होंने अनीता वर्मा का रोल निभाया था. ये सीरीज ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि उन्होंने इस सीरीज के लिए एक ओरिजिनल गाना लिखा और खुद गाया भी था जिसका टाइटल ‘मासूम’ था. साल 2025 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 569.75 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने उन्हें वो पहचान दिलाई जिसकी वो लंबे समय से हकदार थीं. इसके बाद उन्हें टीवी सीरीज ‘युवा सपनों का सफर’ में देखा गया जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ पर देख सकते हैं.