Actress Birthday Special: बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने शुरुआत टीवी से की और अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई. टीवी से बॉलीवुड फिल्मों तक का सफर तय करने वाले कई एक्टर्स हिट साबित हुए, लेकिन कई एक्टर्स का करियर बॉलीवुड में नहीं चल पाया है. आज आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जो एकता कपूर की बहू बनकर घर-घर में फेमस हुईं. को-एक्टर के साथ उनका 7 साल का रिश्ता टूट गया. बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म में उनकी एक्टिंग देख कंगना रनौत ने उनकी तारीफ की. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की.
अंकिता लोखंडे की पढ़ाई
अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में रह रहे मराठी परिवार में हुआ था. अंकिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए साल 2005 में मुंबई का रुख किया. साल 2007 में अंकिता ने ‘इंडियाज के बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ शो में भाग लिया.
यह भी पढ़ें: ‘प्लीज, पार्ट 2 को पहले रिलीज…’, श्रद्धा कपूर के सिर पर चढ़ा ‘धुरंधर’ का खुमार, एक्ट्रेस ने बांधे तारीफों के पुल
एकता कपूर की हीरोइन बनी अंकिता
इसके बाद साल 2009 में अंकिता को एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड एक्ट्रेस का काम मिला. इस सीरियल में उन्होंने साल 2014 तक काम किया. इसके बाद अंकिता ने कई रिएलिटी शो में हिस्सा लिया, जिसमें ‘झलक दिखला जा 4’, ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’, ‘बिग बॉस 17’, और ‘लाफ्टर शेफ़्स’ जैसे शो शामिल हैं.
अंकिता का बॉलीवुड डेब्यू
अंकिता ने साल 2019 में कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने झलकारीबाई का किरदार निभाया था. कंगना रनौत ने खुद फिल्म में अंकिता के काम और एक्टिंग की खूब तारीफ की थी. एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा भी था कि अंकिता इतनी शानदार एक्टर हैं कि इनकी जितनी तारीफ करें कम है.
टूटा था 7 साल पुराना रिश्ता
अंकिता अपने टीवी शो और फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत रिलेशन में आए थे, जो सुशांत के बॉलीवुड डेब्यू के बाद धीरे-धीरे खराब होता चला गया. आखिर दोनों एक्टर्स ने अपना 7 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया.