Anjum Fakih hospitalised: जी टीवी के फेमस सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में सृष्टि के रोल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अंजुम शेख (Anjum Fakih) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। मगर इस बार वो अपनी किसी नई पोस्ट या सीरियल को लेकर चर्चा में नहीं आई है, बल्कि एक्ट्रेस की तबीयत खराब हैं। अंजुम शेख इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं और हॉस्पिटल बेड से अपनी फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने खुद अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अस्पताल में भर्ती अंजुम शेख
अंजुम शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। ‘कुंडली भाग्य’ फेम अंजुम शेख (Anjum Fakih Instgram) की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल बेड से अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई है और अब सब ठीक हो गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक दूसरी फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके हाथ की नस में ड्रिप लगी हुई दिख रही है।
‘कुंडली भाग्य’ से मिली पॉपुलैरिटी
अंजुम फकीह (Anjum Fakih) को लोगों ने टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में बहुत पसंद किया था। इस शो ने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई है और इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी हिस्सा लिया था। हालांकि उन्होंने कुछ वक्त के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक भी ले लिया था। अंजुम फकीह के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’, ‘टाइम मशीन’, ‘देवांशी’, ‘माही वे’, ‘तेरे शहर में’, ‘दबंगई- मुलगी आई रे आई’ जैसे शोज भी काम किया हैं।
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप
अंजुम फकीह के एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद कहा जा रहा था कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। लेकिन, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजुम फकीह ने बॉयफ्रेंड रोहित जाधव से अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। यह दोनों पिछले 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि इनके ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं। ना ही एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप को लेकर कुछ ऑफिशियल ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: ‘सुसाइड नहीं वो एक…’ मशहूर एक्ट्रेस की मौत पर शॉकिंग खुलासा, 31 साल बाद को-एक्टर ने तोड़ी चुप्पी