Anita Hassanandani In Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी पर मच अवेटेड शो छोरियां चली गांव का इंतजार खत्म हो गया है। शो के दो एपिसोड स्ट्रीम किए जा चुके हैं जिसे दर्शकों के पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं। इंट्रोडक्शन एपिसोड के बाद शो का पहला एपिसोड जी टीवी और जी5 पर रिलीज किया गया जिसमें शो की सारी कंटेस्टेंट्स को शहर से गांव ले जाया गया। इस दौरान अनीता हसनंदानी काफी इमोशनल हो गईं। इसके पीछे उन्होंने खास वजह भी बताई। आइए जानते हैं…
रणविजय ने किया खास खुलासा
छोरियां चली गांव में टीवी की 11 हसीनाओं ने बतौर कंटेस्टेंट्स एंट्री ली है। लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि सभी को मध्य प्रदेश के भोपाल के पास स्थित बमुलिया गांव ले जाया गया। यहां मौजूद ग्रामीण परिवारों ने 3-3 सेलेब्स को चुना जिन्हें वह अपने घर में रखना चाहती थीं। होस्ट रणविजय सिंघा ने बताया कि गांव की एक दादी ने अनीता हसनंदानी को अपने घर में रखने की स्पेशियली सिफारिश की है। जब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई तो एक्ट्रेस अपने आंसू नहीं रोक सकीं।
यह भी पढ़ें: चिंकी-मिंकी की जोड़ी की वापसी, Chhoriyan Chali Gaon में जमाएंगी रंग; जानें कौन हैं ये जुड़वा बहनें?
अनीता हसनंदानी हुईं इमोशनल
शो के दौरान रणविजय सिंघा ने बताया कि जिस घर में रहने के लिए उनकी डिमांड की गई है, वहां एक छोटी बच्ची है। होस्ट ने कहा, ‘उनके घर में छोटी बच्ची है, जिसकी मां नहीं हैं। इसलिए दादी चाहती हैं कि आप उनके घर में रहो जिससे उन बच्चों को आपका प्यार मिल सके। उन्होंने आपको अपने बेटे आरू के लिए इमोशनल होते देखा था।’ ये सुनते ही अनीता हसनंदानी काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि वह जितना प्यार आरू को देती हैं, उतना ही यहां के सभी बच्चों को देंगी।
ये हसीनाएं आएंगी नजर
बता दें कि छोरियां चली गांव में 11 हसीनाओं ने हिस्सा लिया है। इनमें अनीता हसनंदानी के अलावा ऐश्वर्या खरे, कृष्णा श्रॉफ, अंजुम फकीह, एरिका पैकर्ड, रेहा सुखेजा, डॉली जावेद, सुमुखी सुरेश और ट्विन्स सिस्टर्स समृद्धि और सुरभि मेहरा भी शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वालीं ये हसीनाएं गांव में कैसे गुजारा करती हैं?