Aniruddhacharya Controversy: धर्म गुरू अनिरुद्धाचार्य महाराज उर्फ पुकी बाबा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने लड़कियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई गई। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर कथावाचक चर्चा बटोर चुके हैं। बिग बॉस को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था।
बिग-बॉस की पुकी बाबा ने की थी आलोचना
जाहिर है कि अनिरुद्धाचार्य महाराज उर्फ पुकी बाबा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘जो लड़के लड़कियों को लाते हैं वह 25 साल की उम्र में चार-पांच जगह पहले ही मुंह मार लेती हैं। वह रिश्ते को क्या ही निभाएंगी।’ उनके इस बयान से बवाल मच गया और उन्हें काफी ट्रोल किया गया। बढ़ती आलोचनाओं के बाद कथावाचक को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी।
हालांकि ये पहली दफा नहीं है, जब पुकी बाबा किसी कंट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं। इससे पहले भी अनिरुद्धाचार्य को बिग-बॉस 18 के प्रीमियर में बुलाया गया था जिससे सबको लगा कि वह शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। लेकिन वह कंटेस्टेंट्स को सिर्फ अपना आशीर्वाद देने आए थे। हालांकि शो में आने से पहले उन्होंने काफी कुछ गलत कहा था।
शो में नजर आने के बाद दी सफाई
बिग-बॉस में जाने से कुछ समय पहले अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा था कि उन्हें शो का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। यहां तक कि अगर उन्हें मेकर्स करोड़ों का भी ऑफर देंगे तो भी वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। लेकिन जैसे ही उन्हें शो में देखा गया तो वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर माफी मांगनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से पहले अग्निपरीक्षा देंगे कंटेस्टेंट्स, प्रीमियर से पहले मिलेगा खास सरप्राइज
बॉलीवुड पर भी उठाए थे सवाल
इसके अलावा अनिरुद्धाचार्य महाराज ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, ‘आज के समय में बॉलीवुड एक नया मोड़ ले रहा है, जिसमें क्या चीज गलत है और क्या सही ये नहीं बताया जाता। आजकल पान, गुटखा और सिगरेट जैसी गलत चीजों को बढ़ावा दिया जाता है। ये बड़े सितारे चाहे अमिताभ बच्चन हों या फिर कोई और लोग उन्हीं से सीखते हैं। लेकिन ये लोग सिर्फ पैसों के लिए ये सब करते हैं। ये हमारे युवा और समाज के लिए गलत प्रेरणा देते हैं।’