Animal Fame Siddhant Karnick: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ (Animal) में उनके ‘जीजाजी’ के रोल में नजर आने वाले एक्टर सिद्धांत कार्णिक ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो अपने दिन की शुरुआत मॉर्निंग कॉफी की बजाय मॉर्निंग शारीरिक संबंध के साथ करना चाहेंगे। एक्टर से सवाल पूछा गया था कि वो अपने पार्टनर के साथ अपने दिन की शुरुआत कैसे करना चाहेंगे। इस सवाल पर एक्टर के जवाब ने सभी को चौंका दिया। इतना ही नहीं उनका ये बयान चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
सिद्धांत कार्णिक का शॉकिंग खुलासा
टीवी से फिल्मों में कदम रखने वाले एक्टर सिद्धांत कार्णिक अपने एक बयान को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। दरअसल, ‘फिल्मीज्ञान’ को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत कार्णिक से सवाल पूछा गया कि वो एक काल्पनिक स्थिति में अपने पार्टनर के साथ दिन की शुरुआत कैसे करना चाहेंगे। इस सवाल पर एक्टर ने जवाब में कहा, ‘वो अपने दिन की शुरुआत बेड पर संबंध बनाने से शुरू करेंगे। हम सभी को यही चाहिए होता है, क्योंकि ये मॉर्निंग कॉफी के साथ उठने से बेहतर होता है। उसके बाद ब्रेकफास्ट करेंगे, जो मैं खुद उसके लिए बनाऊंगा। उसके बाद में उसके साथ घर पर ही अपना सारा टाइम बिताना पसंद करूंगा।’
किस ‘एनिमल’ एक्ट्रेस को बताया क्रश
इस इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत कार्णिक से सवाल पूछा गया कि उन्हें किस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर क्रश है? इसके जवाब में एक्टर ने अपनी ‘एनिमल’ को-स्टार तृप्ति डिमरी का नाम लिया। जी हां, उन्होंने इस दौरान तृप्ति को अपने साथ कॉफी डेट पर ले जाने की बात कहते हुए कहा कि वो खुशी-खुशी डेट का बिल भी भर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस के बारे में बोलते हुए कहा कि उनकी थोड़ी बहुत बातचीत हुई है और वो दोनों एक-दूसरे ज्यादा नहीं जानते हैं। लेकिन तृप्ति डिमरी काफी टैलेंटेड हैं।
तलाकशुदा हैं सिद्धांत कार्णिक
गौरतलब है कि सिद्धांत कार्णिक अब सिंगल हैं, उनका तलाक हो चुका है। उन्होंने साल 2016 में मेघा गुप्ता से शादी रचाई थी। मगर कुछ साल बाद ही दोनों की अनबन की खबरें सामने आने लगीं। उसके बाद साल 2020 में एक्टर ने अपनी पहली वाइफ से तलाक ले लिया था। टीवी की दुनिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धांत अब फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Crew