Monday, 30 September, 2024

---विज्ञापन---

तब्बू की फिल्म का 32 करोड़ रुपये बजट, जिसने कमाए 456 करोड़, चीन में मचाया गदर

Low Budget High Collection Movie: हिंदी सिनेमा की एक ऐसी फिल्म जिसका बजट सिर्फ 32 करोड़ रुपये था लेकिन कमाई के मामले में उसने रिकॉर्ड तोड़ा और 456 करोड़ रुपये कमा डाले। चलिए जानते हैें उस फिल्म का नाम जिसमें तब्बू के साथ राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता...

Andhadhun

Low Budget High Collection Movie: हर साल बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ हिट होती हैं तो कुछ फ्लॉप। लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जो इतिहास रच देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम बजट में बनी फिल्म थी लेकिन कमाई के मामले में उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हम बात कर रहे हैं तब्बू (Tabu) की ‘अंधाधुन’ (Andhadhun) की जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि बॉक्स ऑफिस हिल गया। चीन में तो मूवी ने गर्दा ही उड़ा दिया। आइए जानते हैं इस फिल्म की कमाई और और चीन में किस नाम से रिलीज हुई थी फिल्म…

32 करोड़ का था बजट

तब्बू की एक्टिंग का तो हर कोई मुरीद है। आज हम उन्हीं की फिल्म ‘अंधाधुन’ की बात कर रहे हैं जो साल 2018 में आई थी। इस फिल्म का बजट 32 करोड़ रुपये था जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 95.63 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी। फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह भी पढ़ें:4 महीने में विदेशी  से तलाक, किशोर कुमार की वाइफ संग शादी, मिथुन की बोल्ड सीन को लेकर ‘ड्रीम गर्ल’ से तकरार

चीन में उड़ाया गर्दा

हालांकि इंडिया में फिल्म को काफी पसंद किया गया, लेकिन इसने चीन में तो ऐसा गर्दा उड़ाया की सब देखते रह गए। लो बजट में बनी ‘अंधाधुन’ को चीन में साल 2019 में ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से रिलीज किया गया। फिल्म को वहां के लोगों ने इतना पसंद किया कि उसने वर्ल्डवाइड 335 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में चीन में गर्दा उड़ाने की वजह से फिल्म ने टोटल 456.89 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

क्या थी फिल्म की कहानी

अब ये जान लेते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है। श्रीराम राघवन ने डायरेक्शन में बनी फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), तब्बू और राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी हैं। इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में तहलका मचाया इसके बाद ओटीटी को भी नहीं छोड़ा। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) के अलावा जियो सिनेमा (Jiocinema) पर भी देख सकते हैं। बात आईएमडीबी पर रेटिंग की करें तो 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। हालांकि फिल्म को रिलीज हुए 6 साल के आसपास का समय हो गया है लेकिन आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘राजी’ में निभाया दमदार किरदार, जीता नेशनल अवॉर्ड; फिर भी अंडरेटेड स्टार्स में गिनती, पहचाना कौन?

First published on: Sep 30, 2024 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.