Rajit Kapoor Throwback Story: बॉलीवुड एक्टर रजित कपूर उन कलाकारों में से है जिन्होंने अपने करियर में महात्मा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी तक के किरदार अदा किए हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से वह साबित कर चुके हैं कि उनके लिए कोई भी किरदार निभाना मुश्किल नहीं है। मंझे हुए कलाकारों में से एक होने के बाद भी एक्टर को फिल्मी जगत में बड़ी पहचान नहीं मिली। रजित आलिया भट्ट की मूवी ‘राजी’ से सुर्खियों में बने थे। ‘राजी’ में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
एक्सपेरिमेंटल रोल्स के लिए हैं मशहूर
रजित कपूर कई मूवीज और टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने कई एक्सपेरिमेंटल रोल्स प्ले कर वाहवाही बटोरी है। 1978 में थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह ‘लव लेटर्स’, ‘क्लास ऑफ 84’, ‘गिरीश कर्नाड की फ्लॉवर्स’, ‘ए वॉक इन द वुड्स’, ‘सिद्धूज ऑफ अपर जुहू’, और ‘मोसंबी नारंगी’ में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं।
रजित को मिल चुका नेशनल अवॉर्ड
एक्टर ने 1992 में आई ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रजित ने 1996 में आई द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी में गांधी का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था। श्याम बेनेगल ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट करम राजपाल कौन? ‘मेरे अंगने में’ से सलमान खान के शो में एंट्री
नरेंद्र मोदी का भी निभाया किरदार
वहीं ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था। साथ ही ‘द गांधी मर्डर’ में उन्होंने जवाहर लाल नेहरू की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था। इसके साथ ही रजित ने आर. माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में विक्रम साराभाई का किरदार निभा खुद को साबित किया। वहीं डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी का किरदार भी रजित निभा चुके हैं, लेकिन फिर भी वह अंडररेटेड कलाकारों में गिने जाते हैं।
इन मूवीज में कर चुके काम
एक इंटरव्यू में रजित ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वह एक स्कूल में टीचर की जॉब करते थे। वह स्टूडेंट्स को हिस्ट्री और इंग्लिश पढ़ाते थे। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। रजित ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘मेकिंग ऑफ द महात्मा’, ‘सरदारी बेगम’, ‘मम्मो’, ‘गुलाम’, ‘जुबेदा’, ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’, ‘वेलडन अब्बा’, ‘सिंह साब द ग्रेट’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’, ‘बार बार देखो’, ‘की एंड का’, ‘बेगम जान’, ‘राजी’, ‘बाइपास रोड’ समेत जैसी मूवीज में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए नॉमिनेट, हिंदी सिनेमा में दिया अहम योगदान