90 के दशक की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना को लेकर अब अदालत सख्त हो गई है। फिल्म के मशहूर किरदारों और डायलॉग्स का बिना अनुमति के इस्तेमाल करने वालों पर अब कानूनी कार्यवाही हो सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसके बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा करते हुए यूट्यूब, ऑनलाइन स्टोर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी कड़ी चेतावनी दी है। आखिर क्या है पूरा मामला और किसे अब सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में….
प्रोडक्शन हाउस की याचिका पर कार्रवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने साल 1994 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना की बौद्धिक संपदा के अनधिकृत इस्तेमाल पर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने फिल्म से जुड़े पात्रों, संवादों, ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और एआई-जनरेटेड कंटेंट के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस आदेश को प्रोडक्शन हाउस विनय पिक्चर्स द्वारा दायर याचिका के आधार पर दिया गया। प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक बिना अनुमति के लोग फिल्म के संवाद, किरदार और कंटेंट का इस्तेमाल टी-शर्ट, मग, पोस्टर, वीडियो क्लिप्स और डिजिटल माध्यमों में कर रहे हैं, जिससे उनके कॉपीराइट और ट्रेडमार्क अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।
वादी का दावा है कि क्राइम मास्टर गोगो, तेजा, अमर और प्रेम जैसे किरदारों के अलावा “ऐला” और “ओइमा” जैसे फेमस संवादों पर उनका पंजीकृत ट्रेडमार्क है। इनका जनता के बीच खास महत्व है और इन्हें व्यावसायिक रूप से उपयोग करने का अधिकार सिर्फ वादी के पास है।
यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को निर्देश जारी
न्यायमूर्ति अमित बंसल ने 14 मई को अपने आदेश में कहा कि वादी ने अपने पक्ष में ठोस मामला पेश किया है। अगर कंटेंट पर रोक न लगी तो वादी को नुकसान हो सकता है। कोर्ट ने अज्ञात पक्षों समेत कई लोगों को किसी भी तरह के कंटेंट को बनाने या प्रसारित करने से रोक दिया। कोर्ट ने यूट्यूब की मालिक कंपनी गूगल एलएलसी को भी निर्देश दिया है कि वह ऐसे सभी वीडियो, शॉर्ट्स और बाकी के कंटेंट को हटाए और अक्षम करे जो वादी के अधिकारों का उल्लंघन करती हों। इसी तरह, ऑनलाइन स्टोर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी इस संदर्भ में चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद ज्योति मल्होत्रा को घर लेकर पहुंची पुलिस, जानें उसके बाद क्या हुआ?
फिल्म के बारे में
अंदाज अपना अपना को दिवंगत निर्माता विनय सिन्हा ने बनाया था और यह फिल्म आज भी अपने हास्य, किरदारों और संवादों के लिए जानी जाती है। वादी ने कोर्ट में कहा कि फिल्म की स्थायी लोकप्रियता और कल्चर के प्रभावों को देखते हुए उन्होंने इसके व्यवसायिक उपयोग के लिए कई थर्ड पार्टी कंपनियों से समझौते किए हैं, लेकिन कुछ अनधिकृत लोग इसके कंटेंट से मुनाफा कमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कोई छल कपट नहीं…’, बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं Aashiqui गर्ल?