Ananya Panday Upcoming Film: बॉलीवु़ड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. जल्द ही यह फिल्म सिनमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हालांकि इस फिल्म से पहले वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. बता दें कि एक्ट्रेस का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अनन्या ने हुकअप कल्चर पर अपनी राय रखी. जहां उन्होंने इस कल्चर को लेकर कुछ ऐसा कहा कि अब वो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गई हैं.
हुकअप कल्चर को लेकर क्या बोली अनन्या?
अनन्या पांडे ने हुकअप कल्चर को लेकर एक बयान दिया, जो अब चर्चाओं में है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अनन्या ने कहा कि उन्हें प्यार और रिश्तों के पुराने कॉन्सेप्ट में काफी भरोसा है. उन्होंने बताया कि वो 90 के दशक की लव स्टोरी वाली इंसान हैं. इसलिए आज के कैज़ुअल डेटिंग ट्रेंड उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं. अनन्या ने यह भी कहा कि 2025 के हुकअप कल्चर में वो विश्वास नहीं करती.
इन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है नाम
अनन्या पांडे का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है. कई एक्टर्स के साथ अफेयर की खबरें भी सामने आईं. जहां बतया जाता है कि ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म की शूटिंग के दौरान वह कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं. इस तरह की चर्चाएं फिल्म की शूटिंग के दौरान लगातार सामने आ रहीं थी. वहीं इससे पहले ईशान खट्टर और आदित्य रॉय कपूर के साथ भी अनन्या का नाम जोड़ा गया था. 2024 में मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट करने की खबरें भी सामने आईं. इसको लेकर अनन्या ने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी और ये रूमर्ड बनकर रह गईं. हालांकि अनन्या की वेब सीरीज को वॉकर ब्लैंको ने प्रमोट किया था, जिससे सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं.
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज सिनेनाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन और अनन्या रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है. बता दें कि जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तब से भी ऑडियंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.