Anant-Radhika Wedding: अंबानी परिवार का कोई फंक्शन हो और रौनक ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। वहीं छोटे बेटे की शादी हो तो धमाल तो मचना लाजमी है। ऐसा हुई कुछ मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत- राधिका अंबानी की शादी में हुआ। शादी को लेकर लंबे समय से हाइप बना हुआ था, फाइनली 12 जुलाई को शादी संपन्न हो ही गई। इस वेडिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, और टॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की और समारोह में चार चांद लगाए। आइए जानते हैं कि कौन-कौन आए…
अनंत और राधिका की जोड़ी इतनी अच्छी लग रही थी की सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी थी। दोनों ने साथ में खूब डांस किया। सभी की निगाहें अप्सरा सी लग रही राधिका मर्चेंट और राजकुमार से लग रहे अनंत अंबानी पर ही टिकी थी।
अरबाज खान -शूरा खान
अनंत और राधिका की शादी में हाल ही में पति-पत्नी बने अरबाज खान और शूरा खान आए थे। दोनों ने ट्यूनिंग करते हुए ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वो शानदार लग रहे थे।
शूरा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड जूलरी पहनी थी।
रितेश देशमुख- जेनेलिया डिसूजा
बॉलीवुड के क्यूट कपल कहलाए जाने वाले रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जो अब अंबानी परिवार की छोटी बहू बन गई हैं कि शादी में शानदार एंट्री मारी।
जेनेलिया ने गोल्डन आउटफिट के साथ गोल्ड की जूलरी कैरी की हुई थी, तो रितेश ने ट्रेडिशनल शेरवानी पहनी थी।
सुर्या और ज्योतिका
साउथ के पावर कपल कहे जाने वाले सुर्या और ज्योतिका ने भी अंबानी की शादी में शिरकत की।
इस दौरान एक्ट्रेस ने जहां साड़ी पहनी हुई थी, और परफेक्ट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया वहीं सुर्या साउथ के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए।
शाहिद-मीरा
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ अनंत अंबानी और राधिका की शादी में आए थे।
कपल साथ में बहुत सुंदर लग रहे थे, शाहिद ने कुर्ता पजामा और मीरा ने लंहगा पहना हुआ थी जिसमें वो ट्युनिंग करते नजर आए।
संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ आए
संजू बाबा यानी संजय दत्त ने भी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत-राधिका अंबानी की शादी में मौजूदगी दर्ज करवाई। इस दौरान वो अपनी पूरी फैमिली के साथ आए थे।
संजय बेटे के साथ ट्यूनिंग करते दिखे तो बेटी मां मान्यता दत्त के साथ। सभी साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे।
सिद्धार्थ-कियारा
बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अनंत अंबानी और राधिका की शादी में चार चांद लगा। दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे।
डीपनेक ब्लाउज में कियारा तो काफी ग्लैमरस लग रही थी।
कटरीना-विक्की
रेड साड़ी में कटरीना कैफ और ऑफ व्हाइट शेरवानी में विक्की कौशल साथ में बहुत ही अच्छे लग रहे थे।
कटरीना के सिंपल ट्रेडिशनल इंडियन लुक ने तो सारी लाइमलाइट अपने नाम ही कर ली।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने रेड कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ था, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
जल्द ही मां बनने वाली एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग ही नूर था। उन्होंने समारोह में पहुंचकर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली।
जॉन अब्राहम-प्रिया
एक्शन हीरो के नाम से फेमस जॉन अब्राहम ने अपनी पत्नी प्रिया के साथ अनंत की शादी में एंट्री मारी। ये कपल साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे।
हालांकि प्रिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
केएल राहुल-अथिया
क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी मैचिंग करते हुए अनंत और राधिका की शादी में गए थे।
दोनों साथ में शानदार लग रहे थे।
आलिया भट्ट रणबीर कपूर
पिंक साड़ी में आलिया भट्ट और व्हाइट शेरवानी में रणबीर कपूर ने भी अनंत-राधिका की शादी में साथ में एंट्री की। कपल इतने अच्छे लग रहे थे कि सभी की निगाहें उन्हीं पर थी।
हालांकि बेटी राहा उनके साथ नजर नहीं आई।
इन लोगों ने भी की थी शिरकत