Anant Ambani Mother in law Net Worth: अंबानी परिवार (Ambani Family) में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी राधिका मर्चेंट (Radhika merchant) संग होने वाली है। इस कपल का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हाल ही में बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी को एशिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब मिला है। जहां अनंत देश के सबसे रिच इंसान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं।
वहीं राधिका मर्चेंट भी अरबपति वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) और शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) की सबसे बड़ी बेटी हैं। आप जानते हैं की अंबानी परिवार के छोटे बेटे की होने वाली सास कौन हैं? चलिए हम आपको बता दें उनके बारे में।
यह भी पढ़ें: लीक हुआ Anant Ambani-Radhika Merchant का वेडिंग कार्ड
कौन हैं शैला मर्चेंट? (Anant Ambani Mother in law Net Worth)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अब सबसे बड़ी खबर बन गई है। अनंत के परिवार के बारे में तो पूरी दुनिया जानती हैं, लेकिन राधिका मर्चेंट की फैमिली के बारे में भी जान लें।

इमेज क्रेडिट: गूगल
राधिका अरबपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बड़ी बेटी हैं। बता दें कि वीरेन और शैला मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। शैला एक सक्सेसफुल फार्मास्युटिकल कंपनी, एनकॉर हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

इमेज क्रेडिट : गूगल
शैला मर्चेंट एक सफल बिजनेस वुमन हैं
जहां अंबानी परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है। वहीं शैला मर्चेंट भी 2,000 करोड़ की कंपनी की मालकिन हैं। शैला मर्चेंट सफल बिजनेस वुमन होने के साथ साथ फैशन फील्ड की भी अच्छी समझ रखती हैं। शैला ने 90 के दशक में करोड़पति वीरेन मर्चेंट से शादी की। अपनी शादी के बाद, शैला एनकॉर हेल्थकेयर की प्रबंध निदेशक बन गईं।
राधिका और अनंत की सगाई को हो गए डेढ़ साल (Anant Ambani Mother in law Net Worth)
पता हो कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई को 1 साल से अधिक का समय हो गया है। सभी को इंतजार था इस कपल के शादी का जो अक्सर हर इवेंट पर साथ ही दिखाई देते थे।

इमेज क्रेडिट: गूगल
अब उनकी शादी का प्री-वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लेकिन अब शादी की खबरें वायरल हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार राधिका और अनंत की शादी इसी साल मार्च के शुरुआत में हो सकती हैं।