Anant and Radhika Wedding:आखिरकार वो घड़ी भी आ गई जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। जैसे इन दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई तो दोनों खुशी से झूम उठे और चारों ओर समा बंध गया और राधे-राधे गाना चलने लगा। चलिए जानते हैं, वरमाला समारोह का माहौल कैसा था।
तालियों की गूंज से बंधा समां
मुंबई के BKC जिओ वर्ल्ड सेंटर में अनंत और राधिका अनंत की शादी के समारोह हुए हैं। इस शादी में जैसे ही इस खूबसूरत जोड़े ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई मेहमानों ने खूब तालियां बजाईं और शुभकामनाएं दीं।
कुर्सी संग उठाया राधिका को
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वरमाला की वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं। इस जोड़े की वरमाला जैसे ही शुरू हुई तो दूल्हे और दुल्हन के परिवार वाले उन्हें गोद में उठाकर ऊपर की ओर करने लगे। ये कंप्टीशन होने लगा कि कौन किसको कितना ऊपर उठाएगा, तो राधिका मर्चेंट के घरवाले उन्हें कुर्सी के साथ ही ऊपर की ओर उठाने लगे। आखिरकार बेहद ड्रामेटिक स्टाइल में राधिका मर्चेंट को नीचे उतारा गया और इन दोनों की वरमाला संपन्न हुई।
जमकर नाचे अनंत और राधिका
दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद खुशी से झूम उठे। दरअसल, वरमाला के बाद ‘राधे-राधे’ गाना जोर से बजने लगा और अनंत अंबानी खुशी से झूमने लगे और फिर कुछ सेकंड में ही उन्होंने राधिका मर्चेंट का हाथ पकड़ा और काफी देर तक दोनों जोश में झूमते हुए नजर आए।
अनंत और राधिका की वरमाला की वीडियो और फोटो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये जोड़ी अब दो दिल एक जान हो गई है। आप भी देखें इनकी ये खूबसूरत तस्वीरें।
आपको बता दें, 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को राधिका और अनंत का शुभ आशीर्वाद समारोह होगा जिसमें सभी इस जोड़े को आशीर्वाद देंगे और 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन होगा जिसमें सभी मेहमानों को इनवाइट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पिया के नाम की नहीं, नीता अंबानी ने बच्चों के नाम की लगवाई मेंहदी!