Multi-Starrer Flop Film: बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी फिल्में होती हैं, जिनसे सभी को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर की उम्मीद होती है. ऐसी ही उम्मीद के साथ आज से 45 साल पहले एक फिल्म कमाई बनाई गई थी, जिसमें एक, दो या तीन नहीं बल्कि 8 सुपरस्टार्स ने एक साथ काम किया था, लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. हालांकि, जब फिल्म को टीवी पर प्रीमियर किया गया, तब इसे कल्ट क्लासिक का टैग मिला. इस फिल्म से इन 8 सुपरस्टार्स और मेकर्स को तो कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन मूवी का विलेन रातों-रात स्टार बन गया. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
1980 में रिलीज हुई थी फिल्म
हम जिस मल्टीस्टारर फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘शान’ है. 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, सुनील दत्त, राखी गुलजार, जॉनी वॉकर, बिंदिया गोस्वामी और परवीन बाबी ने एक साथ काम किया था. फिल्म ‘शान’ का खलनायक ‘शाकाल’ आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म को पहचाना ही ‘शाकाल’ की वजह से जाता है. फिल्म में ‘शाकाल’ का किरदार कुलभूषण खरबंदा ने निभाया था.
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor के साथ बड़ा हादसा, सेट पर शूटिंग के दौरान टूटा पैर
‘शोले’ से दोगुना ज्यादा था बजट
बताया जाता है कि ‘शान’ उस जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘शान’ को बनाने में करीब 6 करोड़ रुपये का बजट लगा था, जो ‘शोले’ के बजट से दोगुना ज्यादा बजट था. फिल्ममेकर रमेश सिप्पी को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो गई. कहा जाता है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी थी, लेकिन निगेटिव रिव्यूज की वजह से कमाई गिरती चली गई और फिल्म फ्लॉप हो गई.
ऑडियंस पर छोड़ी छाप
फिल्म ‘शान’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो, लेकिन मूवी ने ऑडियंस पर अपनी छाप जरूर छोड़ी थी. फिल्म के विलेन ‘शाकाल’, यानी एक्टर कुलभूषण खरबंदा, को इससे खास पहचान मिली. इससे वो हिंदी सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर विलेन की लिस्ट में आ गए थे. जब फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, तब इसकी कमाई बढ़ी और मूवी ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया.