Sunday, 12 January, 2025

---विज्ञापन---

‘कुछ शब्द सुनने थे उनको…’ Amitabh Bachchan के क्रिप्टिक नोट ने बढ़ाई धड़कनें, किसकी तरफ है इशारा?

Amitabh Bachchan Latest Tweet: बच्चन परिवार इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, हर तरफ बस ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं, इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने 'हया' का जिक्र किया है।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan Latest Tweet: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। मगर इसके साथ ही वो अपने डेली ब्लॉग और ट्वीट के जरिए भी सोशल मीडिया पर अपने चाहनों के साथ जुड़े रहते हैं। बिग बी ने दिसंबर महीने की शुरुआत ही एक क्रिप्टिक नोट के साथ की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन का नया ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने  1 दिसंबर को अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गए हैं। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘T 5209 – हो गया था काम, फिर और काम आ गया ; कुछ शब्द सुनने थे उनको, जिनके पास नहीं रही हया !!!’  हालांकि वो इस क्रिप्टिक नोट में किसकी बात कर रहे हैं, उन्होंने इसका कोई हिंट नहीं दिया है। मगर बिग बी के इस ट्वीट से लोग कयास लगा रहे हैं कि उनका इशारा एक बार फिर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच अनबन की अफवाहें फैलाने वालों पर है।

यह भी पढ़ें:  Rekha ने Kapil Sharma को सुनाया अपने दिल का हाल, बोलीं-‘तू भी कभी मुझको मनाने आ…’

मीडिया पर कसा था तंज (Amitabh Bachchan Latest Tweet)

दरअसल, लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें गॉसिप गलियारों में आग की तरह फैल रही हैं और रोजाना  कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है, जो इन अफवाहों को और हवा दे देते हैं। हाल ही में रूमर्स फैलाने वालों पर बिग बी ने तंज भी कसा था, उन्होंने लिखा था, ‘अटकलें अटकलें ही होती हैं..वे बिना वेरिफिकेशन के अटकलें लगाई गई झूठी बातें होती हैं।’

काम पर लौंटी ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन की लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ एक शख्स नजर आ रहा है। बता दें कि ऐश्वर्या के साथ नजर आने वाला शख्स एक्ट्रेस का मेकअप आर्टिस्ट एड्रियन जैकब्स है। एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर करते हुए एड्रियन जैकब्स ने कैप्शन में बताया, ‘काम पर एक प्यार सा दिन’ इससे साफ है कि अभिषेक बच्चन संग डिवोर्स रूमर्स के बीच ऐश्वर्या फिर से अपने काम पर लौंट आई हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Karan Veer Mehra का दुश्मन नहीं होगा बेघर, Eviction पर शॉकिंग अपडेट!

 

 

First published on: Dec 01, 2024 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.