Wednesday, 10 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

जब माता-पिता को महंगे रेस्टोरेंट में लेकर गए अमिताभ बच्चन, KBC 17 में सुनाया खूबसूरत किस्सा

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 के दूसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता से जुड़ा खूबसूरत किस्सा सुनाया जब वह उन्हें पहली बार महंगे रेस्टोरेंट में लेकर गए थे।

Kaun Banega Crorepati 17
Photo Credit- Instagram

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 सोनी टीवी और सोनी लिव ऐप पर दस्तक दे चुका है। शो के दूसरे एपिसोड में नए प्रतियोगी ने हिस्सा लिया जिससे बातचीत करते हुए बिग बी अपने अपने पेरेंट्स से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने उस खूबसूरत पल के बारे में बताया जब पहली बार अपने माता-पिता को दिल्ली के महंगे रेस्टोरेंट में लेकर गए थे। उस वक्त वह काफी घबराए हुए भी थे। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?

मां के साथ शो में आए थे विजय

केबीसी 17 के दूसरे एपिसोड में प्रतियोगी विजय हाॅट सीट पर बैठे जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह अपनी मां के साथ में शो में आए हैं। प्रतियोगी ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं। वह शो में मोटी रकम जीतने आए हैं जिससे अपने पेरेंट्स के लिए एक बड़ा घर खरीद सकें। जब बिग बी ने विजय से पूछा कि उनके लिए वह पल कौन सा था? जब उनके पेरेंट्स ने गर्व किया था। इस पर प्रतियोगी ने कहा कि वह अपने पेरेंट्स को महंगे रेस्टोरेंट में ले गए थे।

यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 17 में सुनाई देगी ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की कहानी, इंडिपेंडेंस डे होगा खास

प्रतियोगी की बात सुन बिग बी को याद आया किस्सा

प्रतियोगी विजय की बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन को अपनी जिंदगी से जुड़ा वो खूबसूरत पल याद आ गया जब वह अपने पेरेंट्स को महंगे रेस्टोरेंट में लेकर गए थे। बिग बी ने कहा, ‘आपके सामने बैठा ये व्यक्ति भी पहली बार किसी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा चुका है। मोती महल, दिल्ली का बहुत अच्छा रेस्टोरेंट हैं। मैं जिंदगी में पहली बार गया था। कॉलेज खत्म होने के बाद। मैं अपने माता-पिता के साथ गया था। मैं आज भी उस पल को नहीं भूला हूं जैसे आप नहीं भूले हैं।’

रेस्टोरेंट में घबराए हुए थे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘मैं थोड़ी बहुत कमाई करने लगा था इसलिए माता-पिता को वहां ले गया। थोड़ी सी कमाई हो गई थी तो उन्हें ले गया। बड़ा डर लगा था। बड़ा रेस्टोरेंट है, यहां बड़े लोग जाते हैं, हम लोग नहीं जा पाएंगे। अगर जाएंगे तो लोग कैसे हमें देखेंगे, क्या होगा? हमारे कपड़े कैसे होंगे? कौन क्या कहेगा? ये सब मन में चलता है तो हम आपकी हालत को समझ सकते हैं।’

First published on: Aug 13, 2025 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.