Amitabh Bachchan Property Deal: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बड़ी प्रॉपर्टी डील चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने साल 2021 में मुंबई में 31 करोड़ रुपए में जिस अपार्टमेंट को खारीदा था उसी को कई गुना मुनाफे में बेच दिया है। चार साल बाद उन्होंने अपने उस अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपए में बेच दिया है। इस डील से उन्हें 50 करोड़ का मुनाफा हुआ है।
चार साल में 52 करोड़ रुपये का लाभ
अमिताभ बच्चन ने साल 2021 में 31 करोड़ रुपये में इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट को खरीदा था। साल 2024 जनवरी में इसे 83 करोड़ रुपये में बेच दिया। इस प्रॉपर्टी में 4.98 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगाई थी। यह वही अपार्टमेंट है जिसे एक्ट्रेस कृति सेनन ने नवंबर 2021 में दो साल के लिए लीज पर लिया था। उन्होंने इस घर के लिए 10 लाख रुपये एक महीने का किराया और 60 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट कराए थे।
अल्ट्रा-लक्जरी सुविधाएं के साथ है ये डुप्लेक्स अपार्टमेंट
अमिताभ बच्चन का यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट ओशिवारा में स्थित ‘द अटलांटिस’ क्रिस्टल ग्रुप के अपस्केल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में है। यह 27वीं और 28वीं मंजिल पर है, और इसमें 5,704 वर्ग फीट का बिल्ट-अप एरिया और 5,185.62 वर्ग फीट का कार्पेट एरिया है। इसके अलावा, इसमें एक बड़ा टैरेस और छह कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: जानें Emergency और Azaad का 5वें दिन का कलेक्शन
रियल एस्टेट में बच्चन परिवार का निवेश
साल 2024 में अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘इटरनिया’ में 10 अपार्टमेंट खरीदे थे, ये अपार्टमेंट मुलुंड में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन परिवार ने रियल एस्टेट में लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बच्चन परिवार का यह कदम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट में उनते इनवेस्टेमेंट को दिखाता है। मेगास्टाप की यह प्रॉपर्टी डील रियल एस्टेट बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: Bangladesh का कुश्ती चैंपियन निकला Saif Ali Khan पर हमला करने वाला आरोपी