Tuesday, 25 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘ये खालीपन हमेशा रहेगा…’, धर्मेंद्र के जाने के बाद अमिताभ बच्चन को नहीं आई नींद, रात 2.30 बजे किया इमोशनल पोस्ट

Amitabh Bachchan On Dharmendra Death: धर्मेंद्र के जाने से उनके दोस्त अमिताभ बच्चन बुरी तरह से टूट गए हैं. उन्होंने रात 2.30 बजे एक इमोशनल पोस्ट किया है.

Amitabh Bachchan on Dharmendra's Death
अमिताभ बच्चन को नहीं आई नींद

Amitabh Bachchan on Dharmendra’s Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 24 नवंबर को उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया. धर्मेंद्र पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. इस महीने की शुरुआत में ही उन्हें तबीयत बिगड़ने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद से ही वह वेंटिलेटर पर थे, कुछ दिनों पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. वहीं, धर्मेंद्र के जाने से उनके दोस्त अमिताभ बच्चन बुरी तरह से टूट गए हैं, उन्होंने आधी रात को एक भावुक पोस्ट शेयर किया. चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है?

रात 2.30 बजे किया इमोशनल पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए रात के 2.30 बजे X पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र को खोने का गम बयां किया है. अमिताभ ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘एक और बहादुर हमें छोड़कर चला गया… मैदान छोड़कर चला गया… वो अपने पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया जिसे सहा नहीं जा सकता… धरम जी, महानता की मिसाल, जो न सिर्फ अपनी मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और सादगी के लिए भी हमेशा याद किए जाते थे.’

यह भी पढ़ें: 120 Bahadur और Mastiii 4 का कैसा रहा चौथा दिन? इतने करोड़ में सिमटी कमाई

‘ये खालीपन हमेशा रहेगा…’

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू ले आए थे. वह अपने शानदार करियर में हमेशा बेदाग रहे, एक ऐसी बिरादरी में जिसने हर दशक में बदलाव देखा. बिरादरी में बदलाव हुए, लेकिन वह नहीं बदले. उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी उनके आस-पास आने वाले सभी लोगों तक फैली हुई थी. हमारे आस-पास की हवा खाली है… एक खालीपन जो हमेशा खाली रहेगा.’

इन फिल्मों में किया साथ काम

बता दें कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है. उन्होंने पहली बार साल 1974 में आई फिल्म ‘दोस्त’ में काम किया था. इसके बाद ‘चुपके चुपके’, ‘शोले’, ‘नसीब’, ‘राम बलराम’, और ‘हम कौन हैं’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

First published on: Nov 25, 2025 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.