Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

‘इंकलाब’ और ‘शराबी’ की शूटिंग से पहले Amitabh Bachchan हो गए थे घायल, जेब में हाथ छिपाकर पूरी की थी फिल्म

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'इंकलाब' और 'शराबी' की शूटिंग से पहले काफी जख्मी हो गए थे। बिग-बी का पटाखों से हाथ जल गया था। फिल्मों की शूटिंग में अमिताभ ने अपना हाथ जेब में तो कभी रुमाल से छिपाकर रखा था।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन एक बार दिवाली के समय पर पटाखों से जख्मी हो गए थे। एक्टर को इतनी ज्यादा चोट लग गई थी कि बाद में उनको फिल्म की शूटिंग के दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ा था। अमिताभ बच्चन ने अपने साथ हुई इस घटना को अपने ब्लॉग में शेयर किया था। बता दें कि अमिताभ बच्चन के ने इस घटना के कुछ सालों बाद से ही अपने बंगले में सार्वजनिक तौर पर दिवाली पार्टी रखना बंद कर दिया था। अमिताभ बच्चन जब जख्मी हुए थे उस दौरान एक्टर फिल्म ‘इंकलाब’ और ‘शराबी’ की शूटिंग कर रहे थे।

फिल्मों की शूटिंग से पहले घायल हो गए थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का दीपावली में पटाखों से हाथ जख्मी हो गया था। उस दौरान एक्टर फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे। अमिताभ बच्चन ने अपने चोट को छिपाकर फिल्मों की शूटिंग की थी। एक्टर ने इस घटना को अपने ब्लॉग में शेयर करते हुए लिखा था, “काम जारी रहा, स्टाइल के लिए मैंने अपना हाथ रुमाल में लपेट लिया। इस बीच हमारा काम जारी रहा, जो कि जारी रहना चाहिए था। पहली मद्रास प्रोडक्शन की फिल्म ‘इंकलाब’ दूसरी ‘शराबी’ थी। दोनों ही फिल्मों के लिए पर्दे के पीछे की कहानियां शानदार रहीं, लेकिन अब उनके बारे में बात करना सही नहीं रहेगा।”

अमिताभ बच्चन की स्टाइल बन गई थी ट्रेंड

अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘शराबी’ के दौरान डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने एडवाइज दी थी। फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने एक्टर से बोला था कि वो अपना जला हुआ हाथ को जेब में रख छुपा लें। अमिताभ को उनकी ये राय काफी पसंद आई और और उन्होंने जेब में हाथ रखकर पूरी फिल्म की शूटिंग की। कहते हैं कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो ये स्टाइल ट्रेंड करने लगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

यह भी पढ़ें: कौन हैं Kanwar Dhillon? एलिस कौशिक को दिया प्यार में धोखा

अमिताभ बच्चन के घर में दिवाली समारोह नहीं मनाया जाता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन को दिवाली के हादसे के बाद से लगभग दो महीने तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्हें अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को हिलाने में बहुत दिक्कत महसूस हो रही थी। बच्चन परिवार ने 2022 में एक बार फिर भव्य दिवाली पार्टी की थी। इस पार्टी का ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने जलसा में आयोजन किया था। साल 2023 में बच्चन परिवार ने दिवाली पार्टी नहीं करने का फैसला किया था। इस साल ऐश्वर्या त्योहार से पहले मुंबई से बाहर चली गई थीं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं उसे नहीं छोड़ सकती…’, बॉयफ्रेंड कंवर के नाम पर कमजोर पड़ी Alice Kaushik, घरवालों को बताया सच

First published on: Nov 01, 2024 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.