Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

82 साल के Amitabh Bachchan को कौन दे रहा ‘चुम्मे’? एक्टर को हुई घबराहट!

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में एक्टर को लगातार दूर से चुम्मे मिल रहे हैं। इस दौरान उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि मेगास्टार को किससे मिल रहे हैं दूर से इतने चुम्मे।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में एक्टर को दूर से चुम्मे मिल रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन थोड़ा अनकंफर्टेबल होते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन के क्यूट रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइये देखते हैं कि आगे क्या होता है और कौन है जो एक्टर को भर-भरकर दूर से चुम्मे दे रही है।

किसने दिए अमिताभ बच्चन को चुम्मे?

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन को दूर से चुम्मे देने वाली कोई और नहीं बल्कि ऑडियंश सीट पर बैठी हुई उनकी फीमेल फैन है। एपिसोड के शुरुआत में एक्टर स्टूडियो में एंट्री करते हैं तो वहां बैठे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल बना दिया। इसके बाद दिखाया गया है कि दर्शकों में बैठी एक फीमेल फैन अमिताभ बच्चन को दूर से लगातार चुम्मे देती हुई नजर आई।

इस दौरान मेगास्टार चौंक गए और मजाक में कहते हुए नजर आए, “इतने जोर से चुम्मा अभी तक फेंक रही हैं, हमको बहुत घबराहट हो रही है कहीं आप कूद के नीचे ना आएं।” इसके बाद स्टूडियो में हुए वाक्या से वहां मौजूद लोग मजे लेते हुए नजर आते हैं।

गांव में लोग समझते थे पागल

इसके बाद अमिताभ बच्चन ‘जल्दी 5’ राउंड खिलाते हुए नजर आते हैं। इसके लिए सबसे पहले राउंड को सरिता रानी क्वालीफाई करती हैं। वो हॉट सीट पर आते ही बताती हैं कि वो हरियाणा की गृहणी हैं और केबीसी में आना उनके बचपन का सपना था। उनके सपने को सुनकर गांव वाले खूब हंसते थे और कहते थे कि वो पागल हैं। सरिता ने बताया कि उनके गांव में शिक्षा को महत्व न देकर घर के कामों पर ध्यान देने को कहा जाता था।

यह भी पढ़ें:Abhishek Bachchan संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की स्पीच वायरल

ब्रेस्ट कैंसर को दी मात

सरिता ने अपने गांव और लाइफ के बारे में बताते हुए इमोशनल हो जाती हैं। वो बताती हैं कि उन्हे ब्रेस्ट कैंसर था जिसका उनको पहली बार 1996 में पता चला था। उन्होंने बताया कि रतन टाटा हॉस्पिटल से उनके ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चला था और वो लगभग ठीक हो गई थीं। सरिता ने बताया कि साल 2020 में उनको ब्रेस्ट कैंसर की वजह से दिक्कत होने लगी थी। इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत से जंग लड़ी और हौसला नहीं हारा। सरिता ने बताया कि उनके ढृढ संकल्प और आत्मविश्वास से वो आज यहां अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ ने TRP में लगाई छलांग, ‘अनुपमा’ फिर से बना नंबर वन

First published on: Nov 28, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.