कपूर फैमिली के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार सबसे मशहूर परिवार में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन की वाइफ जया, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय भी एक्ट्रेस है और अभ तो बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई का भी फिल्मी गलियारों से नाता रखते हैं। जी हां, अमिताभ-अभिषेक की तरह ही जया बच्चन की बहन के पति भी एक जाने-माने एक्टर हैं और सलमान खान से उनका खास नाता है। चलिए जानते हैं कि आखिर अभिताभ के साढ़ू भाई कौन हैं और उनका सलमान खान से क्या कनेक्शन है।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 15 में हेमा मालिनी के हाथ में दिखा कुछ ऐसा, देख भड़क उठे लोग, रियलिटी शो की खुल गई पोल
कौन हैं बिग बी के साढ़ू भाई?
अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई और एक्ट्रेस जया बच्चन की बहन के पति फिल्मों से लेकर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। बिग बी के साढ़ू भाई का नाम राजीव वर्मा है, जो जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के पति हैं। रीता भादुड़ी को भी आप फिल्मों में इंटरेस्ट था, लेकिन उन्होंने इसमें अपना करियर नहीं बनाया। राजीव वर्मा भले ही अमिताभ बच्चन की तरह इंडस्ट्री के बड़े स्टार नहीं हैं, लेकिन अपने दमदार किरदारों से उन्होंने अपनी खास जगह जरूर बनाई है।
सलमान खान से क्या है नाता
दरअसल, राजीव वर्मा ने ही सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में उनके पापा का रोल प्ले किया था। सलमान के पिता के किरदार से राजीव वर्मा को खूब पॉपुलैरिटी मिली है, आज भी लोग उनको उसी रोल से जानते हैं।
पिता के रोल से मिली पहचान
सलमान खान ही नहीं बल्कि राजीव वर्मा ने तो कई स्टार्स के पिता के रोल से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। जी हां, एक्टर ने ‘दीदार’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कोई मिल गया’, ‘रहगुजर’, ‘अंदाज’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘बीवी नंबर1’, ‘हिम्मतवाला’, ‘जीत’ जैसी फिल्मों में भी पिता का रोल निभाया है। फिल्मों के अलावा वो सीरियल में भी नजर आ चुके हैं।
अमिताभ संग इन फिल्मों में किया काम
भले ही राजीव वर्मा ने अपनी साली जया बच्चन के साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपने साढ़ू भाई अमिताभ बच्चन के साथ दो फिल्मों में काम किया है। ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ और ‘आरक्षण’ इन दो मूवीज में राजीव वर्मा और अमिताभ बच्चन ने साथ में स्क्रीन शेयर की है।
यह भी पढ़ें: शशि कपूर की ‘शर्मीली’ एक्ट्रेस ने खोले एक्टर के राज, कहा- कभी दी वॉर्निंग, कभी सिखाया सेल्फ कंट्रोल