Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

अमिताभ-अभिषेक बच्चन ने नहीं किया ऐश्वर्या को बर्थडे विश, ससुर और पति पर भड़के एक्ट्रेस के फैंस

Aishwarya Rai Fans Trolled Amitabh and Abhishek: ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर ससुर अमिताभ और पति अभिषेक बच्चन ने विश नहीं किया। वहीं अब इस पर ऐश्वर्या के फैंस ने दोनों को जमकर ट्रोल किया। आइए आपको भी बताते हैं किसने क्या कुछ कहा?

Aishwarya Rai Fans Trolled Amitabh and Abhishek: ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस ने अमिताभ और अभिषेक बच्चन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस ने 1 नवंबर को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। पति अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने इस दौरान ऐश्वर्या को बर्थडे विश नहीं किया। इस पर एक्ट्रेस के फैंस काफी नाराज दिखे। फैंस ने उनके पति और ससुर को जमकर ट्रोल किया। आइए आपको भी बताते हैं ऐश्वर्या के फैंस ने आखिर बिग बी और जूनियर बी को क्या कुछ कहा?

सोशल मीडिया पर नहीं डाली पोस्ट

एक्ट्रेस के परिवार वालों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डाली। इससे फैंस ने काफी नाराजगी जताई। एक रेडिट यूजर ने एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की, जिसमें अमिताभ, जया और अभिषेक बच्चन भी साथ खड़े हैं और लिखा, ‘ऐश्वर्या के जन्मदिन पर परिवार वालों ने एक भी पोस्ट शेयर नहीं की क्या ये अलगाव की पुष्टि है?’

No post/wishes from Abhishek Bachchan & family on Aishwarya’s 51st birthday, separation confirmed?
byu/Illustrious-One-7058 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें: ‘मैं करण को मारना चाहती हूं..’, एलिस की बात सुन नाराज हुए Bigg Boss के फैंस, इंटरनेट पर लगाई झाड़

ऐश्वर्या के सपोर्ट में उतरे यूजर्स

इसके बाद इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अलग-अलग यूजर्स ने कमेंट्स किए। एक ने लिखा, ‘अगर ऐश्वर्या को इस रिश्ते में घुटन महसूस होती है और वह नाखुश हैं तो उन्हें इस रिश्ते से बाहर आने का पूरा अधिकार है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक्ट्रेस को अब पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर लेनी चाहिए और अपनी खुशी देखनी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने ऐश्वर्या को एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा, ‘अगर अलगाव की खबरें वाकई सही हैं तो एक्ट्रेस को ये रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए। वह कोई डोरमेट नहीं हैं।’

बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐश्वर्या को दी बधाई

वहीं जहां एक तरफ ऐश्वर्या के परिवार ने एक्ट्रेस को बर्थडे विश नहीं किया तो दूसरी ओर इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों ने एक्ट्रेस की पोस्ट शेयर कर प्यार लुटाया। काजोल ने ऐश्वर्या की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमेशा आकर्षक दिखने वाली लेडी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपके लिख प्यार और खुशियां की कामना करते हैं।’ वहीं और भी एक्टर्स ने ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई दी।

यह भी पढ़ें: दीपिका की ‘दुआ’ से आलिया की ‘राहा’ तक, 5 सेलेब्स जिन्होंने रखे बच्चों के 2 अक्षर के नाम

First published on: Nov 04, 2024 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.