Ameesha Patel shares why survival as an outsider is tough: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने साल 2000 में आई रोमांटिक फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आए थे. दोनों कलाकारों की ये डेब्यू फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अमीषा ने इस फिल्म के बाद लाखों दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। हालांकि, उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक आउटसाइडर होने के नाते उन्होंने इंडस्ट्री में किन परेशानियों का सामना किया था.
इंडस्ट्री के इनसाइडर पर क्या बोलीं अमीषा
अमीषा पटेल ने जूम के साथ हुए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर बिलकुल पसंद नहीं करते थे. एक्ट्रेस ने इसकी वजह उनका ‘नो नॉनसेंस ऐटिटूड’ बताया मतलब अमीषा बेकार की बातों पर ध्यान नहीं देतीं. वह आगे कहती हैं कि आखिर में उन्हें उनकी ऑडियंस से प्यार मिलना चाहिए बस और यही जरुरी भी. हां मैं किसी खास ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं, मैं न शराब पीती हूं, ना स्मोकिंग करती हूं और ना ही किसी को फिल्मों में काम देने के लिए मस्का लगाती हूं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे जो भी काम मिलता है वो मुझे मेरी मेहनत और टैलेंट को देखते हुए मिलता है.अमीषा का मानना है कि इस वजह है लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में बिना पार्टनर के सर्वाइव करना और भी मुश्किल होता है. उन्होंने कहा है कि अगर आपका बॉयफ्रेंड या पति इस इंडस्ट्री में नहीं है, तो आपको किसी से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता और इसकी वजह सिर्फ ये होती है कि आप आउटसाइडर हैं.
कैसे मिली थी पहली फिल्म?
अमीषा ने बताया कि वह राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. मेकर्स इस फिल्म को अमीषा से पहले करीना कपूर के साथ बना रहे थे. करीना के साथ उनके मतभेद हो गए और वे उनके व्यवहार से भी नाराज थे जिस वजह से राकेश ने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला लिया. इसके बाद ये फिल्म अमीषा को ऑफर हुई. न्यूकमर और एक आउटसाइडर होने के बावजूद अमीषा ने फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मन्स दी.
ये भी पढ़ें:-‘मैंने बहुत कुछ…,क्या युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा हैं दूसरे रिश्ते के लिए तैयार