Ameesha Patel Hrithik Roshan Sussanne Khan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं, बल्कि एक इंस्टाग्राम पोस्ट है. इसके साथ लिखे कैप्शन ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. इस फोटो में उनके साथ ऋतिक रोशन और सुजैन खान भी नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या लिखा?
अमीषा ने शेयर की फोटो
अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी नजर आ रही हैं. इस फोटो को उन्होंने एक लंबे कैप्शन के साथ शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि ये फोटो उनके मुंबई वाले घर की डिनर पार्टी की है. ये पार्टी उन्होंने फिल्म का एक शेड्यूल पूरा करने की खुशी में रखी थी. खास बात ये थी कि इस डिनर पार्टी का प्लान अचानक बन गया था. आगे वो लिखती हैं कि उनकी, ऋतिक और सुजैन की जोड़ी कभी अलग नहीं हो सकती. उनके कैप्शन की एक लाइन ने सबका ध्यान खींच लिया, जहां उन्होंने लिखा कि ये उन दिनों को-स्टार्स के बीच दोस्ती सच्ची होती थी, सिर्फ फिल्मों की शूटिंग के दौरान तक के लिए नहीं होती थी.
अमीषा-ऋतिक की फिल्म
अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने अपना डेब्यू साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से किया था. इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें अनुपम खेर, सतीश शाह और फरीदा जलाल जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. इसे आप नेटफ्लिक्स, जी 5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.