बॉलीवुड की ‘सकीना’ यानी अमीषा पटेल के प्रेग्नेंट होने की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई है। ये कयास उनके हाल ही में शेयर किए गए इंस्टाग्राम फोटोशूट के बाद लगाए जा रहे हैं। दरअसल, अमीषा पटेल ने एक लाइट ग्रीन स्विमसूट में कुछ तस्वीर पोस्ट की हैं, जिनमें कुछ यूजर्स को बेबी बंप जैसा कुछ नजर आया।
इसी को लेकर कई फैंस ने कमेंट्स के जरिए उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं। हालांकि, इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न ही अमीषा पटेल और न ही उनके किसी करीबी ने इस विषय पर कोई बयान दिया है। ‘E24’ इस तरह की किसी भी अफवाह की पुष्टि नहीं करता है। यह सिर्फ सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स और कयासों पर आधारित चर्चा है।
अमीषा पटेल के प्रेग्नेंट होने के कयास!
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट। फोटो में अमीषा लाइट ग्रीन कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका पेट उभरा हुआ दिखाई दे रहा है। इसी तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं? हिंदी सिनेमा में पहले भी कई एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ चुकी हैं। हाल ही में शूरा खान और अरबाज खान को क्लीनिक के बाहर देखा गया था, तो उन्हें लेकर भी ऐसी ही बातें सामने आई थीं। अब अमीषा पटेल को लेकर भी लोग कयासबाजी कर रहे हैं।
फैंस के कमेंट्स से उठे सवाल
अमीषा की पोस्ट पर लगातार ऐसे कमेंट्स आ रहे हैं, जिनमें उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। किसी ने पूछा, “प्रेग्नेंट हो क्या?” तो किसी ने लिखा, “लगता है आठवें महीने में हो!” एक यूजर ने बधाई देते हुए यहां तक पूछ लिया कि डैडी
कौन है, “बधाई हो, लेकिन डैडी कौन हैं?” इन कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
अमीषा की तरफ से कोई जवाब नहीं
बता दें कि अमीषा पटेल की तरफ से इस अफवाह को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। न तो उन्होंने इन कयासों को खारिज किया है और न ही पुष्टि की है। ऐसे में ये बातें सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स पर आधारित हैं।
View this post on Instagram
‘E24’ नहीं करता कोई आधिकारिक पुष्टि
फिलहाल अमीषा पटेल के प्रेग्नेंट होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ये खबरें सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर यूजर्स की टिप्पणियों के आधार पर चल रही हैं। फैन्स की उत्सुकता जरूर है, लेकिन सच्चाई क्या है, यह आने वाले समय में शायद खुद अमीषा ही बताएं।
यह भी पढ़ें: ‘हाथ जोड़कर कहता हूं…’ अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ के लिए फैंस से की ये खास अपील, जानें क्यों