---विज्ञापन---

Prime Video पर कब रिलीज होगी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’? आमने-सामने होंगे मनोज-जयदीप

प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेज सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 3' का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है। मनोज बाजपेयी की इस सीरीज के दोनो सीजन हिट रहे हैं और फैंस को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है और 4 साल बाद अब इसकी रिलीज को लेकर अपडेट सामने आया है।

THE FAMILY MAN 3
THE FAMILY MAN 3

अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज में से एक ‘द फैमिली मैन’ भी है, जिसके दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की इस धमाकेदार सीरीज के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब से मेकर्स ने तीसरे सीजन का ऐलान किया है। ‘द फैमिली मैन 3’ के मेकर्स ने 4 साल बाद तक रिलीज डेट को लेकर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन इस बीच खबरें हैं कि इस साल की गर्मियों में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत ओटीटी पर तूफान उठाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: रमजान में मंदिर पहुंचे शहीर शेख, ‘महाभारत’ के ‘अर्जुन’ से हुई मिस्टेक, लोगों ने पकड़ी

‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ा अपडेट

मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 ओटीटी की मोस्ट अवेडेट स्‍पाई-एक्‍शन-थ्र‍िलर वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2019 और दूसरा 2021 में आया था। 2021 के बाद से ही फैंस इसके सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रिलीज डेट पर सस्पेंस बना हुआ है और इस बीच खबर है कि सीरीज साल 2025 में ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

कब रिलीज होगी ‘द फैमिली मैन 3’

‘फिल्मीबीट’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बाद ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ ओटीटी पर दस्तक देगी। आईपीएल 2025 के मैच 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जबकि 25 मई, 2025 को फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर मनोज बाजपेयी की सीरीज रिलीज होगी।

दीवाली 2025 में होंगे दीदार!

इसके अलावा यह भी चर्चा है कि अगर आईपीएल के बाद ‘द फैमिली मैन 3’ रिलीज नहीं होती है, तो दीवाली 2025 पर मेकर्स वेब सीरीज को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। थियेटर में तो दर्शकों को मेकर्स सरप्राइज देते ही हैं, लेकिन अब ओटीटी पर भी त्योहार के मौके पर दर्शकों को ‘द फैमिली मैन 3’ का गिफ्ट मिल सकता है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

आमने-सामने होंगे मनोज-जयदीप

मनोज बाजपेयी के अलावा इस सीरीज में जयदीप अहलावत भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस बारे में खुद एक्टर ने अपनी वेब सीरीज ‘पाताललोक सीजन 2’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान News24 से खास बातचीत में रिवील किया था। चर्चा है कि इस सीरीज में मनोज और जयदीप आमने-सामने नजर आएंगे। हो सकता है कि जयदीप वेब सीरीज में विलेन के रोल में दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चोरी-चुपके सेट पर हीरो संग इश्क लड़ा रही ‘झनक’, दोस्त ने पोस्ट में खोली पोल? देखें वीडियो

 

First published on: Mar 21, 2025 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.