बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाने की बात कही थी, जिससे वो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए थे। अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे हलचल मच गई है। अमाल का कहना है कि इंडस्ट्री में कुछ बड़े नाम कार्तिक आर्यन को टारगेट कर रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को किया गया था। उनका मानना है कि बॉलीवुड के अंदर की राजनीति और नेगेटिव माहौल मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।
अमाल मलिक ने क्या कहा?
मिर्ची प्लस के साथ इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा कि बॉलीवुड के कुछ बड़े लोग कार्तिक आर्यन के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, बिल्कुल उसी तरह जैसे पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के अंदर चल रहे ये गेम बहुत ही खतरनाक हैं और इसका सीधा असर किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है।
‘सुशांत इसे झेल नहीं पाए’
अमाल ने बताया कि सुशांत के जाने के बाद लोगों को पहली बार फिल्म इंडस्ट्री का असली चेहरा नजर आया। उन्होंने कहा कि जब तक वो थे तो किसी को पता नहीं था कि पर्दे के पीछे कितना अंधेरा है। वो इसे झेल नहीं पाए। किसी ने इसे सुसाइड कहा, किसी ने मर्डर, लेकिन सच ये है कि वो अब नहीं हैं और इसमें इंडस्ट्री का रवैया भी कहीं न कहीं जिम्मेदार है।
अमाल ने कहा कि कार्तिक आर्यन भी कुछ ऐसे ही माहौल से गुजर रहे हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि उन्होंने इन हालातों का मजबूती से सामना किया है। उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहा, जिस वजह से वो इन मुश्किलों से निकल पाए।
ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor मामले में जांच रिपोर्ट न सौंपने पर कोर्ट की सख्ती, मुंबई पुलिस को भेजा नोटिस