Amaal Mallik On Depression: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं और एक और जाने-माने सिंगर ने डिप्रेशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर अमाल मलिक अपने एक शॉकिंग खुलासे के बाद चर्चा में आ गए हैं। सिंगर अमाल और उनके भाई अरमान मलिक दोनों ही बेहतरीन सिंगर हैं और उनके गाने लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं। मगर अब सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में खुलासा किया है कि वो पिछले कई साल से डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और उन्होंने इसे लेकर अपने परिवार को दोषी ठहराते हुए एक लंबा नोट भी साझा किया है।
यह भी पढ़ें: तलाक कंफर्म! 5 साल बाद टूटी युजवेंद्र-धनश्री की शादी, कभी डांस ने बनाई थी जोड़ी
डिप्रेशन का शिकार हुए अमाल मलिक
अमाल मलिक ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सिंगर ने बताया है कि वो पिछले कई साल से क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर भी बताया है। सिंगर ने पोस्ट में लिखा, ‘ मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया हूं, जहां मैं अब उस दर्द के बारे में चुप नहीं रह सकता जो मैंने सहा है। सालों से, मैंने म्यूजिक वर्ल्ड में कड़ी मेहनत करते हुए कई साल बिताए हैं,इतनी कोशिशों के बावजूद, उन्हें अपने परिवार द्वारा काम आंका गया, जिसने उनकी मेंटल हेल्थ और सेल्फ कॉन्फिडेंस को इफेक्ट किया है। पिछले दशक में 126 मेलोडीज धुनों को बनाने में मैंने अपना खून, पसीना और आंसू खर्च किए हैं।’
https://www.instagram.com/p/DHakbMSgEUp/?img_index=1
परिवार ने भाई से किया दूर -अमाल
अमाल मलिक ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने अपने भाई के सिंगिंग टैलेंट के साथ मिलकर XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है, जो हम आज हैं! यह सफर हम दोनों के लिए बहुत शानदार रहा है, लेकिन मेरे माता-पिता की वजह से हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं और इन सबने मुझे खुद के जख्म छोड़ा है। आज, भारी मन से, मैं ऐलान करता हूं कि मैं इन निजी रिश्तों से दूर जा रहा हूं। अब से, मेरे परिवार के साथ मेरा रिश्ता पूरी तरह से प्रोफेशनल होगा। यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि यह मेरी लाइफ को ठीक करने और दोबारा से पाने की जरूरत से पैदा हुआ है।’
सिंगर की मां का आया पहला रिएक्शन
अमाल मलिक के शॉकिंग ऐलान के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है, क्योंकि सिंगर अपने डिप्रेशन के लिए अपने माता ज्योति और पिता डब्बू पर आरोप लगाए हैं। इस मामले में सिंगर की मां ज्योति मलिक का पहला रिएक्शन सामने आया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अमाल की मां ज्योति से इस बारे में जब बात की गई। तब उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको (मीडिया) इस सब में शामिल होने की जरूरत है। उसने जो कुछ भी लिखा है वह उसकी पसंद है। मुझे खेद है। धन्यवाद।’
यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या! दिशा सालियान की मौत के 5 साल बाद खड़े क्यों उठे ये 5 सवाल?