Krishna Mukherjee Allegations: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें सीरियल’ से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने हाल ही में अपने आखिरी सीरियल ‘शुभ शगुन’ के प्रोड्यूसर पर उन्हें हैरेस करने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। अब एक्ट्रेस ने इन सभी आरोपों पर प्रोड्यूसर कुंदन सिंह (Kundan Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। इस बीच टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी ने भी एक बड़ा खुलासा किया है।
कृष्णा ने लगाए गंभीर आरोप
बीते दिन जानी-मानी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने अपने सीरियल ‘शुभ शगुन’ के मेकर पर उन्हें परेशान करने और उनके साथ सेट पर बुरा बर्ताव करने जैसे आरोप लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि सेट पर कई बार प्रोड्यूसर उनको धमकियां भी देता था। कृष्णा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने मेरा कई बार शोषण किया है। उन्होंने आज तक पिछले 5 महीने से मेरी कोई पेमेंट नहीं दी है, ये काफी बड़ा अमाउंट था। इसकी वजह से वो पिछले काफी समय से डिप्रेशन और एंग्जायटी का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस के सपोर्ट में कई टीवी स्टार्स भी सामने आ चुके हैं, जो उनकी हिम्मत बांध रहे हैं।
प्रोड्यूसर ने आरोपों को बताया फर्जी
‘शुभ शगुन’ के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह (Kundan Singh) के कृष्णा मुखर्जी के आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है और उनके सभी आरोपों को फर्जी बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कृष्णा के इल्जामों पर रिएक्शन दिया। प्रोड्यूसर का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और इन फर्जी आरोपों के चलते मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। प्रोड्यूसर ने बताया कि इससे पहले भी एक्ट्रेस सेट के दो लोगों पर झूठे इल्जाम लगा चुकी हैं और तब उन्होंने उन दोनों को सीरियल से निकाल दिया था। मगर बाद में सच सामने आया था कि यह सब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालने के लिए किया था।
लीगल एक्शन लेंगे प्रोड्यूसर
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने कहा कि जो लोग भी मुझे बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे है। मैं इसके खिलाफ स्ट्रॉन्ग लीगल एक्शन लूंगा। इसके साथ की उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे आरोप लगा रहा है, उसे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लास्ट में सत्य की ही जीत होती है, आप लोग उन लोगों से बचें जो फर्जी एलिगेशन लगाने के लिए सोशल मीडिया का यूज कर रहे हैं।
अली गोनी ने खोली पोल
कृष्णा मुखर्जी के आरोपों को प्रोड्यूसर कुंदन सिंह के झूठा बताने पर टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी अपनी दोस्त कृष्णा के सपोर्ट में उतर आए हैं। अली ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मेकअप रूम में लॉक होने वाली बात कृष्णा मुखर्जी की एकदम सच है, क्योंकि उस समय अली को एक्ट्रेस ने अपनी हेल्प के लिए फोन किया था। मगर वो तब उनसे काफी दूर थे और इस वजह से उनकी मदद के लिए नहीं आ पाए थे।
इसके अलावा अली ने कहा कि कृष्णा की कोई छोटी पेमेंट नहीं रूकी है, बल्कि उनके पूरे 39 लाख रूपये अभी तक मेकर्स ने नहीं दिए है। एक्टर ने आगे कहा, वो प्रोड्यूसर कुंदन सिंह को निजी तौर पर तो नहीं जानते हैं। लेकिन अगर ये शख्स इतने भरोसे के साथ बोल रहा है कि उसने कृष्णा के सारे पैसे दे दिए है तो वो बैंक डिटेल्स क्यों नहीं दिखा देते हैं। जबकि टेलीविजन में सारी पैमेंट बैंक के जरिए ही की जाती है। आखिर में अली ने अपनी दोस्त का साथ देते हुए कहा कि ‘आपको उसे जितना डराना है डराओ, हम सब उसके साथ खड़े हैं।’
यह भी पढ़ें:‘होठवा के लाली कईसन’ अभिनीत भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय कौन? जिनकी मौत पर उठे सवाल