Alok Chatterjee passed Away: सिनेमा की दुनिया से एक और नायाब एक्टर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए हैं। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के करीबी का निधन हो गया है और उनके निधन से एक्टिंग की दुनिया को क्षति पहुंची है। थिएटर एक्टर आलोक चटर्जी का अचानक निधन हो गया है और इस खबर से उनको जानने वाले सभी लोग सदमे में हैं। एनएसडी में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बैचमेट और उनके सबसे करीबी दोस्त रहे आलोक के निधन पर इंडस्ट्री और एनएसडी से जुड़े लोग शोक जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Game Changer Advance बुकिंग में रचेगी इतिहास, रिलीज से पहले करोड़ों में कमाई
नहीं रहें थिएटर एक्टर आलोक चटर्जी
रंगमंच अभिनेता आलोक चटर्जी ने भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सोमवार रात करीब 11 बजे आखिरी सांस ली। NSD के गोल्ड मेडलिस्ट रहे आलोक चटर्जी ने 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई इंटरनल ऑर्गन्स के काम करना बंद करने की वजह से उनकी मौत हुई।
मेरा मित्र, महाविद्यालयीन काल में सफल छात्र नेता, अभिनय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा बनाने वाला आलोक चटर्जी जल्दी चला गया। शायद भगवान ने इतनी ही उम्र तय की होगी, ऐसा विश्वास करके मैं उसके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
दुःखी हूं! pic.twitter.com/pLkEh5S1eL— Prahlad Singh Patel ( वृक्ष से जल, जल से जीवन) (@prahladspatel) January 7, 2025
इरफान खान के थे बैचमेट
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में आलोक चटर्जी और दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान बैचमेट थे और दोनों काफी करीबी दोस्त भी थे। चौंकाने वाली बात यह है कि आज 7 जनवरी को इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी भी है। इरफान और आलोक दोनों ने साल 1984 से 1987 तक एक नाटकों में लीड रोल किया था।
सिंगर ने जताया शोक (Alok Chatterjee passed Away)
फेमस लिरिसिस्ट स्वानंद क्रिकिरे ने इंस्टाग्राम पर आलोग चटर्जी की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आलोक चटर्जी… एक दुर्लभ रत्न अभिनेता चला गया! वह एनएसडी में इरफान के बैचमेट थे। अगर इरफान कालिदास थे, तो आलोक चटर्जी विलोम थे! विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया है। शांति से विश्राम करो, आलोक भाई!’
यह भी पढ़ें: सनकी बॉयफ्रेंड का सहा टार्चर, 3 साल डिप्रेशन में रही ‘बिग बॉस’ की ये EX कंटेस्टेंट