साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी पैन इंडिया मूवी ‘पुष्पा’ के बाद दुनियाभर में फेमस हो गए हैं। अल्लू अर्जुन का नाम उन स्टार्स में शुमार है, जिनके नाम से ही फैंस उनकी फिल्म देखने थियेटर चले जाते हैं। अल्लू अर्जुन ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर नई फिल्म का ऐलान किया है,जिसके डायरेक्टर एटली कुमार हैं। एटली कुमार और अल्लू अर्जुन ने अपनी नई फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोगों का माथा ठनक गया है।
ड्यून की कॉपी निकला पोस्टर
अल्लू अर्जुन और एटली कुमार की नई फिल्म AA22xA6 का पोस्टर आउट हो गया है, जिसका फैंस कब से इंतजार कर रहे थे। मगर अल्लू अर्जुन की फिल्म का पोस्टर देखने के बाद लोग भड़क गए हैं, क्योंकि इसे कॉपी बताया जा रहा है। दरअसल, ‘पुष्पा’ स्टार की नई फिल्म AA22xA6 का पोस्टर देखने के बाद लोग उसे सुपरहिट ड्यून की कॉपी बता रहे हैं। पोस्टर देखते ही लोगों ने एक्टर-डायरेक्टर पर चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया है और उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं। पोस्टर देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा, क्योंकि दोनों ही पोस्टर का बैकग्राउंड एकदम एक जैसा ही है।
The mAAss has just begun!⚡ 6M+ cumulative views for #AA22xA6
A Magnum Opus from Sun Pictures💥
🔗 – https://t.co/NROyA23RWO@alluarjun @Atlee_dir #AA22 #A6 #SunPictures pic.twitter.com/M5Olo5AGeK
— Sun Pictures (@sunpictures) April 8, 2025
यूजर्स लगा रहे क्लास
ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया है। पोस्टर के आते ही लोग कमेंट कर रहे हैं और इसे ड्यून का कॉपिड बता रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए ड्यून का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,’क्या यह ड्यून पोस्टर जैसा नहीं दिखता?’, दूसरे ने लिखा, ‘क्या यह पोस्टर ड्यून से उठाया गया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या यह पोस्टर किसी पहले से जारी हॉलीवुड फिल्म के पोस्टर जैसा दिखता है?’
कितना है इस फिल्म का बजट!
‘जवान’ डायरेक्टर एटली कुमार के साथ अल्लू अर्जुन एक साई-फाई मूवी लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए दोनों ने हाथ मिलाया है। यह एक बिग बजट फिल्म होने वाली है, कथित तौर पर इस फिल्म को 800 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाने की खबरें हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलीला के साथ डेटिंग रूमर्स पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले एक्टर