Elvish Yadav: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है। नोएडा में रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़े मामले में यूट्यूबर की याचिका को खारिज कर दिया गया है। एल्विश ने विवेचना के बाद कोर्ट में दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी। वहीं अब जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 17 की उम्र में मिस इंडिया बनीं शाहरुख खान की एक्ट्रेस, फ्लॉप रहा फिल्मी डेब्यू; पहचाना कौन?
एल्विश ने की थी ये मांग
दरअसल एल्विश यादव ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांप के जहर के दुरुपयोग के मामले में दर्ज चार्जशीट को रद्द करवाने की मांग की थी। एल्विश पर आरोप था कि वो रेव पार्टियों का आयोजन करते थे और वहां विदेशी लोगों को भी बुलाया जाता था।
याचिका में एल्विश की सफाई
वहीं चार्जशीट दायर होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट, गौतमबुद्धनगर द्वारा यूट्यूबर को समन भी जारी किया गया था। वहीं एल्विश की ओर से भी एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि यूट्यूबर के पास से न कोई सांप और न ही कोई मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। वहीं ये भी कहा गया था कि वो इन सब में बिल्कुल भी इन्वॉल्व नहीं थे।
रियलिटी शोज में नजर आ रहे एल्विश
एल्विश यादव यूट्यूब सेंसेशन हैं। वो बहुत से रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं। इस मामले में उनका नाम जुड़ने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी। वहीं पुलिस ने उन पर एनडीपीएस एक्ट की धाराएं भी लगा दी थी। फिलहाल एल्विश यादव कलर्स के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड हसीनाओं को दिल दे बैठे थे ये पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, जानें लिस्ट में कौन-कौन?