Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Alexander Alex कौन? नताशा संग जिनकी वायरल हो रही वीडियो, हार्दिक पंड्या से तलाक की अटकलें

Who is Alexander Alex Ilic: जानें, कौन हैं एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक जो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी का कंधा बनते हैं तो कभी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का, जिनकी तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं।

Who is Alexander Alex Ilic
Who is Alexander Alex Ilic

Who is Alexander Alex Ilic: कौन हैं एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक, जो कभी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ नजर आते हैं तो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ। हाल ही में यह कहा जा रहा था कि एलेक्जेंडर जो की एक जिम ट्रेनर,फिटनेस कोच, मॉडल और एक्टर हैं, उन्होंने दिशा पटानी के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा था कि बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद दिशा पटानी अब एलेक्जेंडर अलेक्स को डेट कर रही हैं। बता दें, एलेक्जेंडर और दिशा पटानी काफी करीबी दोस्त भी हैं। लेकिन नताशा स्टेनकोविक, जिनकी तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं, के बारे में कहा जा रहा है कि वे अब एलेक्जेंडर के साथ क्वालिटी टाइम बता रही हैं। तो चलिए जानते हैं कौन है ये एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक जो अक्सर उन सेलिब्रिटीज का कंधा बनते हैं, जिनका या तो ब्रेकअप हुआ होता है या तलाक।

कौन है एलेक्जेंडर एलेक्स

एलेक्जेंडर एक साइबेरियन मॉडल, एक्टर और फिटनेस ट्रेनर हैं। ऐसा माना जा रहा था कि एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को दिशा पटानी डेट कर रही हैं। लेकिन कभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि एलेक्जेंडर और दिशा पटानी ना सिर्फ फ्लैटमेट हैं बल्कि करीबी दोस्त भी हैं। जब दिशा पाटनी ने अपना बॉलीवुड में करियर शुरू किया था तो उस समय दिशा पटानी और एलेक्जेंडर एक ही घर में रहते थे। ये दोनों अक्सर साथ में लंच और डिनर पर दिख जाते हैं। कई सेलिब्रेशंस भी साथ करते नजर आते हैं और बहुत सी फनी रील्स और वीडियों भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

इन वेब सीरिज में आ चुके हैं एलेक्जेंडर एलेक्स

कम लोगों को पता होगा एलेक्जेंडर फैंटसी और केमेलियन वेब सीरीज में दिखाई दे चुके हैं। लेकिन उन्होंने अपना एक्टिंग करियर में गिरगिट वेब सीरीज से डेब्यू किया था।

इंस्टाग्राम पर रहते हैं एक्टिव

अपने फैंस के लिए एलेक्जेंडर खूब फिटनेस वीडियो और मॉडलिंग की वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही वे दिशा पटानी के साथ भी अपनी खूब तस्वीरें और वीडियो, फनी रील शेयर करते रहते हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर ही 2 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

दिखे नताशा स्टेनकोविक संग

हाल ही में नताशा स्टेनकोविक अपने तलाक की खबरों को लेकर खूब चर्चा में हैं। इसी बीच वे एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ लंच करती हुई दिखाई दीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर हार्दिक को छोड़ क्या नताशा ने अपनी दूसरा टारगेट ढूंढ लिया है। बता दें, एलेक्जेंडर नताशा और दिशा पटानी सहित कई बॉलीवुड हसीनाओं के फिटनेस ट्रेनर हैं।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने लगाया दिमाग, खेल गए बढ़िया, पहले ही सब कर चुके थे मां के नाम, नताशा पर नेटिजन्स ने बनाए MEMES 

First published on: May 26, 2024 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.