Alanna Panday Become Mother: सुबह-सुबह एक मनोरंजन जगत से गुड न्यूज आई है। जी हां, चुलबुली एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। जी हां, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे (Alanna Panday) और उनके पति इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) पेरेंट्स बन गए हैं और अनन्या का भी प्रमोशन हो गया है। अब वो मौसी जो बन गई हैं। अलाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पति पत्नी हाथ में बेबी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों इस खुशी के मौके पर एक दूजे पर प्यार भी लुटा रहे हैं। अभी वीडियो को शेयर किए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन 75 हजार के करीब व्यूज भी आ गए हैं। लोग भी कमेंट बॉक्स में बधाई दे रहे हैं।
अलाना ने दिखाई बेबी की झलक
अलाना ने जब से प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की वो खबरों में छा गईं। अपनी लाइफ के इस हसीन पल को उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जी हां अलाना ने अपने पति संग वीडियो बनाकर शेयर किया है जिसमें बेबी की क्यूट सी झलक भी दिखाई है। बच्चे को देख फैंस का दिल भी खुशी से झूम उठा है।
एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए पति-पत्नी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अलाना और मैकक्रे एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले मैकक्रे दिखाई देते हैं और फिर अलाना की ओर इशारा करते हैं जो गोद में बच्चा लिए बेड पर बैठ जाती हैं इसके बाद मैकक्रे अलाना संग लिपलॉक करते हैं और इस खुशी को सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमारा नन्हा शहजादा यहां है।
मौसी बनी अनन्या ने भी किया रिएक्ट
अनन्या पांडे ने भी अपनी बहन अलाना की खुशी में खुश होते हुए इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो को देख खुशी जाहिर की और कैप्शन में लिखा- मेरा प्यारा सा भांजा यहां है। उनके इस नोट से ये साफ जाहिर है कि वो प्रमोशन होने से कितनी खुश हैं।
साल की शुरुआत में ही दी थी गुड न्यूज
जानकारी के लिए बता दें कि अलाना पांडे ने अपनी मां बनने वाली गुड न्यूज साल की शुरुआत में ही बता दी थी। बेबी शावर सेरेमनी भी बड़ी धूमधाम से हुई। इसमें अनन्या पांडे ने भी शिरकत की और उनके अलावा और भी सेलेब्स ने भी खुशी में अपनी मौजूदगी दाखिल की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 3 के घर में दोस्ती के नाम पर कलंक हैं ये 5 कन्टेस्ट