Wednesday, 17 December, 2025
TrendingAkshaye Khanna

---विज्ञापन---

Exclusive: Vinod Khanna के साथ कैसे थे अक्षय खन्ना के रिश्ते? बताया कौन लेता था उनकी जिंदगी के फैसले

अक्षय खन्ना फिल्म धुरंधर में अपने किरदार रहमत डकैत को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. लोग जमकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि धुरंधर की कामयाबी के बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि ताल फिल्म की रिलीज के दौरान का है. इस दौरान उन्होंने अपने और पिता विनोद खन्ना के साथ कैसे रिश्ते हैं, उस बारे में बात की.

Akshay Khanna-Vinod Khanna (1)
Akshay Khanna-Vinod Khanna (1)

Vinod Khanna: अक्षय खन्ना इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने रहमत डकैत का रोल अदा किया है. फिल्म में उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है और एक्टर की जमकर तारीफें भी हो रही हैं. इसके अलावा फिल्म धुरंधर से उनका डांस वीडियो भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, अब अक्षय खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने न्यूज 24 के साथ खास बातचीत करते हुए पिता विनोद खन्ना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और ये भी बताया कि उनकी जिंदगी के फैसले कौन लेता रहा है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

कैसे थे अक्षय खन्ना और विनोद खन्ना के रिश्ते

दरअसल, साल 1999 में अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ताल रिलीज हुई थी. फिल्म ताल के प्रमोशन के दौरान अक्षय खन्ना ने न्यूज24 से खास बातचीत की और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए. इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय से पूछा गया कि उनके अपने पिता के साथ कैसे रिश्ते हैं, तो उन्होंने बताया कि, ” जब भी मेरे मन में कोई शक है, या कोई बात होती है तो मैं अपने पिता से खुलकर कहता हूं. वह मेरे दोस्त की तरह हैं. मैं उनसे कुछ भी बात कर सकता हूं, फिर चाहे वह मेरी फिल्म हो, या मेरा करियर हो. वह हमेशा मुझे इंफ्लूएंस करते हैं. वो हमेशा चाहते हैं कि मैं अपने आप चीजें सीखूं, वो कभी दखलंदाजी नहीं करते हैं कि ये करना चाहिए या वो करना चाहिए, तो ऐसा कभी नहीं हुआ.

कौन लेता था अक्षय की लाइफ का फैसला

इस दौरान अक्षय खन्ना ने ये भी बताया कि करियर को लेकर उनकी लाइफ के फैसले कौन लेता है. एक्टर ने बताया कि, ” करियर से जुड़े फैसले मैं खुद लेते हैं, और मेरे पिता सिर्फ मुझे गाइड करते हैं.’’

1999 की सबसे बड़ी हिट थी ‘ताल’

फिल्म ताल को लेकर बात करें तो यह साल 1999 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था. यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म में अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर के अलावा अमरीश पुरी, आलोक नाथ जैसे कलाकार नजर आए थे. यह मूवी उस साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है. ताल ने दुनिया भर में 50 से 51 करोड़ तक का कलेक्शन किया था.

धुरंधर ने कर ली अब तक इतनी कमाई

वहीं, अक्षय खन्ना की धुरंधर को लेकर बात की जाए तो यह मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह हैं, जिन्होंने हमजा अली का रोल किया है. फिल्म में आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन, जैसे कलाकार नजर आए हैं. मूवी ने अभी तक भारत में 400 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है.

First published on: Dec 17, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.