Akshay khanna: ‘धुरंधर’ फिल्म को लेकर अक्षय खन्ना लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने के बाद भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी एक्टिंग को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. उनके डांस मूव्स तो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुल मिलाकर रहमान डकैत के किरदार में उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त रही है कि वो नेगेटिव रोल के बाद भी फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि आपको उनके फिल्मी दुनिया को लेकर खुद के बनाए एक उसूल के बारे में भी जरूर जानना चाहिए. अक्षय खन्ना ने News 24 को दिए एक इंटरव्यू में इन उसूलों के बारे में बताया था. साथ ही उन्होंने एक्टिंग के अलावा अपने शौक के बारे में खुलकर बात की.
साल में करते हैं महज 3 फिल्में
अक्षय खन्ना से ताल फिल्म के दौरान इंटरव्यू में कई सवाल पूछे गए. इस दौरान फिल्मों को लेकर भी कई सवाल पूछे गए. जहां एक सवाल यह भी था कि अक्षय साल में कितनी फिल्में करते हैं. इसके जवाब में अक्षय ने कहा, “मैं कोशिश करता हूं कि साल में 3 से ज्यादा पिक्चर्स (फिल्में) रिलीज न हों, क्योंकि उससे ज्यादा करने पर आप आपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं. इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि साल में 3 फिल्में ही करूं.” वहीं अक्षय खन्ना ने अपने राइटिंग शौक के बारे में भी बताया.
‘ताल’ फिल्म ने दिलाई खास पहचान
अक्षय खन्ना के लिए ‘ताल’ फिल्म बहुत ही खास रही. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ ही ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर ने भी लीड रोल में काम किया. इस फिल्म ने रातों-रात अक्षय खन्ना की किस्मत बदल दी. बता दें कि इस फिल्म ने अक्षय के करियर को एक मजबूती दी और उन्होंने यहां से फैंस के दिलों में भी जगह बनाई. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इस तरह फिल्म ने वर्ल्डवाइड 51.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
नेगेटिव किरदारों में छाए अक्षय
अक्षय खन्ना अब नेगेटिव किरदारों के चलते चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग रिएलिस्टिक दिखी और यहां से उनका नेगेटिव किरदारों में भी कमबैक हो गया. वो ‘ढिशूम’, इत्तेफाक, ‘रेस’, ‘हमराज’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल कर चुके हैं और इन किरदारों में वह फैंस को खूब पसंद आए. यही कारण था कि ‘धुरंधर’ फिल्म में उन्हें नेगेटिव किरदार करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. इस फिल्म में अक्षय की एक्टिंग इतनी जबरदस्त रही है कि आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.