बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के सक्सेस के बाद इसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। अब अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट और टीजर लॉन्च की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे।
कब रिलीज होगा ‘केसरी 2’ का टीजर
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसमें एक खून से सनी दीवार और उस पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, “एक क्रांति जो साहस के रंग में रंग गई। केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग।” इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि ‘केसरी 2’ का टीजर 24 मार्च 2025 को रिलीज होगा।
कब सिनेमाघरों में आएगी फिल्म?
फिल्म ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। अक्षय कुमार ने बताया कि यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित होगी और देशभक्ति की भावना को दर्शाने के लिए एक नई कहानी होने वाली है। पहली फिल्म ‘केसरी’ जहां सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी थी, वहीं ‘केसरी 2’ में साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को पर्दे दिखाया जाएगा। यह फिल्म उन वीरों की गाथा को दिखाएगी जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: कैसी है सलमान खान की ‘सिकंदर’? डायरेक्टर ने बता दिए फिल्म के हाइलाइट्स
फैंस में जबरदस्त उत्साह
अक्षय कुमार द्वारा इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग ‘केसरी 2’ को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में नहीं चल पाया ‘फतेह’ का जादू, अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही फिल्म