Akshay Kumar: बॉलीवु़ड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चाओं में आ गए हैं. वैसे तो साल में कई बेहतरीन फिल्मों के चलते चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चा में रहने का कारण 6 साल पुरानी हीरोइन है. दरअसल अक्षय कुमार एक बार फिर से अपनी एकल पुरानी एक्ट्रेस के साथ काम करेंगे. दोनों को एक साथ काम किए करीब 6 साल बीच चुके हैं. यानी फैंस इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर छह साल बाद देखेंगे. वहीं अक्षय कुमार को अपने पुराने डायरेक्टर का भी साथ मिला है और उनके साथ करीब 14 साल बाद काम करने जा रहे हैं.
6 साल बाद साथ दिखेगी ये जोड़ी
फिल्मी पर्दे पर करीब 6 साल बाद ऑडियंस को एक पुरानी जोड़ी देखने को मिलेगी. बता दें कि अक्षय के साथ 6 साल बाद जो एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है, वो विद्या बालन है. ऑडियंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. बता दें कि हे बेबी (2007), भूल भुलैया (2007) और मिशन मंगल (2019) जैसी फिल्मों में इन दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. दोनों ने इससे पहले ‘मिशन मंगल’ में काम किया था. उसके बाद दोनों फिल्मी पर्दे पर साथ नहीं दिखे.
डायरेक्टर के साथ 14 साल बाद काम
अक्षय कुमार को जो नई फिल्म मिली है, वो उन्हें उनके पुराने डायरेक्टर अनीस बाजमी ने दी है. दरअसल अक्षय ने अनीस के साथ 2011 के बाद से काम नहीं किया है. यानी दोनों को एक साथ काम किए 14 साल हो गए हैं. इतने सालों के बाद एक बार फिर अनीस बाजमी की फिल्म में अक्षय नजर आएंगे.
दी फीमेल लीड के साथ आएगी फिल्म
अक्षय कुमार की इस नई फिल्म का अभी तक टाइटल तो सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से यह जरूर पता चला है कि फिल्म में दी फीमेल लीड होंगी. इसमें एक किरदार विद्या बालन का होगा. वहीं दूसरी फीमेल एक्ट्रेस कौन होगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.