---विज्ञापन---

नहीं रहे ‘ड्रैगन बॉल’ कॉमिक्स के निर्माता अकीरा तोरियामा, इस गंभीर बीमारी ने ली जान

Akira Toriyama Passes Away: जापान की फेमस 'ड्रैगन बॉल' कॉमिक्स और एनीमे के निर्माता अकीरा तोरियामा का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है...

Tatielle Ferreira
Tatielle Ferreira

Akira Toriyama Passes Away: जापान की फेमस ‘ड्रैगन बॉल’ कॉमिक्स और एनीमे के निर्माता अकीरा तोरियामा का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस दुखद खबर को उनकी प्रोडक्शन टीम ने शुक्रवार को फैंस के साथ शेयर की है। 1 मार्च को सबड्यूरल हेमेटोमा की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

जताया गया गहरा शोक

तोरियामा के बर्ड स्टूडियो के हवाले से दिए गए बयान में गहरा दुख व्यक्त किया गया है। बता दें कि उनके पास अभी कई सारे प्रोजेक्टस पाइपलाइन में थे।

साल 1984 में आई थी ‘ड्रैगन बॉल’

‘ड्रैगन बॉल’, जो पहली बार 1984 में शुरू हुआ, अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला और सबसे प्रभावशाली मंगा शीर्षकों में से एक है। इसने कई एनीमे श्रृंखलाओं, फिल्मों और वीडियो गेम को प्रेरित किया है। कहानी सोन गोकू नाम के एक युवा लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है।

इन लोगों ने तोरियामा को दी श्रद्धाजंली

पब्लिशिंग हाउस शुएशा ने तोरियामा की मौत की खबर पर गहरा दुख व्यक्त किया। एक अन्य लोकप्रिय मंगा फ्रेंचाइजी ‘वन पीस’ के निर्माता ईइचिरो ओडा ने भी नुकसान पर शोक जताया है।

First published on: Mar 08, 2024 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.