Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Ajith Kumar Luxury Car Collection: मर्सिडीज से लेकर फरारी तक, एक्टर के पास कौन सी है सबसे महंगी कार?

Ajith Kumar Luxury Car Collection: सुपरस्टार अजित कुमार का स्पेन में भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। इस महीने में उनका यह दूसरा एक्सीडेंट है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पास मर्सिडीज से लेकर फरारी तक कई लग्जरी कार हैं। आइए जानते हैं एक्टर के पास सबसे मंहगी गाड़ी कौन सी है।

Ajith Kumar
Ajith Kumar Luxury Car Collection: साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार इस महीने में दूसरी बास एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। इस खबर से उनके फैंस काफी हैरान हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह लग्जरी गाड़ियो के काफी शौकीन हैं। फिल्मों के अलावा अपनी शानदार लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह मोटरस्पोर्ट्स में भी खास दिलचस्पी रखते हैं। उनके गैराज में फरारी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और लैंड रोवर जैसी लग्जरी कारों की भरमार है। आइए जानते हैं उनके पास सबसे महंगी कार कौन सी है।

अजित कुमार की सबसे महंगी कार

थाला अजित कुमार के पास सबसी महंगी कार की बात करें तो 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 'फरारी 458 इटालिया' सुपरकार है। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जाती है। फरारी की यह कार न सिर्फ अपनी स्पीड बल्कि स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती है।

सुपरस्टार के कलेक्शन में ये कारें भी शामिल

अजित कुमार के पास कई लग्जरी कारें हैं, जो उनकी शानदार लाइफस्टाइल को दर्शाती हैं। उनके कलेक्शन में 85 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 740Li, वॉल्वो XC90 SUV, 1.3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज 350 GLS, 60 लाख रुपये की लैंड रोवर डिस्कवरी और एक प्रैक्टिकल टोयोटा इनोवा शामिल हैं। ये गाड़ियां लग्जरी, परफॉर्मेंस और कम्फर्ट का बेहतरीन तरीके से पेश करती है।

सुपरबाइक्स के भी शौकीन हैं अजित कुमार

अजित कुमार न सिर्फ कारों के बल्कि सुपरबाइक्स के भी जबरदस्त शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में कई हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स शामिल हैं, जो उनकी रफ्तार और एडवेंचर में काफी शानदार हैं। उनके गैराज में बीएमडब्ल्यू S1000RR जैसी पावरफुल सुपरबाइक है, जिसकी कीमत 24 लाख रुपये है। वहीं बीएमडब्ल्यू K1300S भी उनके कलेक्शन में शुमार है, जिसकी कीमत 21.8 लाख रुपये है। इसके अलावा, उनके पास कावासाकी निंजा ZX-14R जैसी हाई-स्पीड सुपरबाइक भी है, जो अपनी तेज रफ्तार और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। वहीं, स्टाइल और कम्फर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देने वाली अप्रिलिया कैपोनॉर्ड 1200 भी उनके पसंदीदा दोपहिया वाहनों में शामिल है। अजित कुमार की ये शानदार बाइक्स उनके स्पीड और एडवेंचर के जुनून को बखूबी बयां करती हैं। यह भी पढे़ं:  ‘दर्द में खाई दवा, अस्पताल में हुई भर्ती…’ दीपिका कक्कर ने बताई अचानक से ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ने की वजह

कितनी है अजित कुमार की नेटवर्थ?

अजित कुमार की नेटवर्थ की बात करें तो करीब 350 करोड़ रुपये के करीब है। वह अपनी हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। इसके साथ ही उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती हैं।

अजित कुमार वर्कफ्रंट

अजित कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘विदामुआरची’ में नजर आएंगे। हाल ही में वह इसकी शूटिंग पूरी कर चेन्नई लौटे हैं, और इसके बाद ही उन्होंने दुबई में फरारी खरीदी। उनकी यह नई कार उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। थाला अजित कुमार का कार और बाइक कलेक्शन उनकी शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल को दर्शाता है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि असली लाइफ में भी स्पीड और एडवेंचर के दीवाने हैं। यह भी पढे़ं: एक सांस में दूल्हे ने गाया शंकर महादेवन का ‘Breathless’, वीडियो हुआ वायरल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.