अजय देवगन की ‘रेड 2’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। एक ओर ‘रेड 2’ तीसरे हफ्ते में भी मजबूत बनी हुई है, तो दूसरी तरफ ‘मिशन इंपॉसिबल’ ने महज चार दिनों में ही शानदार कमाई कर चुकी है। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने मंगलवार को कितनी कमाई की है।
20वें दिन ‘रेड 2’ की कितनी हुई कमाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 20वें दिन सिर्फ 1.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। इसके पहले इस फिल्म ने शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपने धाक जमा कर रखी है। वहीं ‘रेड 2’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो 20 दिनों में कुल 152.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी मजबूती से टिकी हुई है हालांकि पहले हफ्ते जैसी रफ्तार अब नहीं देखने को मिल रही है।
View this post on Instagram
4 दिन में ‘मिशन इंपॉसिबल’ का कलेक्शन
टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने अपने चौथे दिन 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरी तरफ ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ के टोटल कलेक्शन को देखा जाए तो फिल्म ने अब तक 44.75करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यह फिल्म भारत में भी अच्छी पकड़ बना रही है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: क्या अर्चना-परमीत की 33 साल की शादी में आई दरार? एक्ट्रेस ने बताया सच
‘रेड 2’ की अब तक का कलेक्शन
फिल्म रेड 2 ने पहले सप्ताह में कुल 86.75 करोड़ की कमाई की थी। इसमें पहले दिन 19.25 करोड़, दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन 18 करोड़, चौथे दिन 22 करोड़, पांचवें दिन 7.5 करोड़ और छठे दिन 7 करोड़ की कमाई शामिल है। आठवें से बारहवें दिन तक फिल्म ने क्रमश- 5.25 करोड़, 5 करोड़, 8.25 करोड़, 11.75 करोड़ और 4.85 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद 13वें से 19वें दिन तक रेड 2 ने क्रमश- 4.5 करोड़, 3.25 करोड़, 40.6 करोड़, 3 करोड़, 4.15 करोड़, 5.65 करोड़ और 1.85 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: War 2 से Kiara Advani का बोल्ड लुक वायरल, यूजर्स बोले-दीपिका पादुकोण से बेहतर…