TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

अजय देवगन की ‘रेड 2’ और मौनी रॉय की ‘भूतनी’ में आगे कौन? जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन की रेड 2 और मौनी रॉय की भूतनी की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर चल रही है। आइए जानते हैं अब तक की फिल्मों की कमाई।

अजय देवगन अपनी रेड 2 में इनकम टैक्स ऑफिसर बन भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मौनी रॉय भूतनी बनकर बड़े परदे पर खौफ पैदा कर रही हैं। मई के पहले शुक्रवार को सिनेमाघरों में हुई इस दिलचस्प टक्कर ने बॉक्स ऑफिस का पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ तगड़ी जांच-पड़ताल और सत्ता के खिलाफ जंग, दूसरी ओर आत्मा की अजब-गजब हरकतें, दोनों फिल्मों ने दर्शकों को सीट से बांध कर रख दिया। अब सवाल ये है, डर भारी पड़ेगा या दबंगई? आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कैसी रही बॉक्स ऑफिस कमाई?

'रेड 2' ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने पहले ही दिन 18.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दमदार शुरुआत की। फिल्म की कहानी और अजय की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। खास बात ये है कि यह फिल्म साल 2018 की हिट फिल्म रेड की सीक्वल है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ज्यादा थीं।  

'भूतनी' ने भी बटोरी तारीफें

मौनी रॉय की भूतनी ने पहले दिन 6.2 करोड़ृ रुपये की कमाई की। हालांकि ओपनिंग रेड 2 के मुकाबले कमजोर रही, लेकिन फिल्म को फीमेल दर्शकों और हॉरर-कॉमेडी पसंद करने वाले लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। मौनी रॉय की एक्टिंग और फिल्म की कहानी को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। यह भी पढ़ें:  दादी के निधन की खबर सुनते ही दौड़ी आईं Janhvi-Khushi, कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़

वीकेंड पर दिखा भारी टक्कर

शनिवार और रविवार को दोनों फिल्मों की कमाई में इजाफा देखने को मिला। रेड 2 ने तीन दिन में कुल 55 करोड़ रुपये कमा लिए। जबकि भूतनी की कुल कमाई 19 करोड़ रुपये हुई है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते भूतनी की कमाई में अगले हफ्ते उछाल आ सकता है। अब देखना होगा कि वीकेंड के बाद आने वाले दिनों में दोनों फिल्मों की कमाई का कैसा हाल रहता है। वहीं यह भी देखने वाली बात होगी कि कौन सी फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है। यह भी पढ़ें: Anil Kapoor के घर से आई बुरी खबर, मां निर्मल का हुआ निधन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.