अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का गाना ‘पहला तू’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। खासतौर पर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के डांस स्टेप्स को लेकर। दोनों हाल ही में मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जहां अजय ने गाने के अपने फेमस ‘फिंगर स्टेप’ को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स का मजेदार जवाब दिया।
अजय देवगन ने क्या कहा?
जब अजय से ‘फिंगर स्टेप’ के बारे में पूछा गया, जिसमें वो और मृणाल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उंगलियां बाहर निकालते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा की लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन सच बताऊं तो मेरे लिए तो ये करना भी बहुत मुश्किल था। मैंने कर लिया, इसी के लिए शुक्रिया अदा कीजिए। इस पर सब हंस पड़े। मृणाल ठाकुर ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि ये स्टेप देखने में जितना आसान लगता है, असल में करना उतना ही मुश्किल है। ये एक तरह की दिमागी कसरत है।
गाना आते ही फैंस इसका हुक स्टेप दोहराने लगे, जिसमें दोनों की सिर्फ उंगलियां नाचती नजर आती हैं। हालांकि कुछ लोगों को गाने की लोकेशन थोड़ी अजीब लगी, क्योंकि इसमें अजय और मृणाल कब्रिस्तान में रोमांस करते दिखते हैं।
फिल्म के बारे में
‘सन ऑफ सरदार 2’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय और मृणाल के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव भी नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय और मृणाल एक खास रिश्तेदार की शादी करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें कई मजेदार और एक्शन से भरे पल आते हैं। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- जोश और जुनून से भर देंगी ये टॉप 5 इंस्पिरेशनल बॉलीवुड मूवीज, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल