अजय देवगन की नई रोमांटिक-कॉमेडी मूवी ‘दे दे प्यार दे 2’ इसी शुक्रवार रिलीज हो रही है. ये फिल्म साल 2019 में आई दे दे प्यार दे की सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन संग एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं. दोनों के ऑनस्क्रीन रोमांस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब अपनी नई फिल्म को लेकर रकुल सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस स्टाइलिश अंदाज शेयर किया है, जिसे देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह हमेशा अपने ग्लैमरस ब्लड अंदाज से सबको दीवाना बना लेती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टिव एक्ट्रेस अक्सर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही उन्होंने अपनी समुंदर किनारे की कुछ शानदार फोटोज शेयर की हैं. बता दें कि रकुलप्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वो अजय देवगन संग नजर आने वाली हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक पोस्ट से धमाका मचा दिया है. अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं. लेटेस्ट फोटोशूट में रकुल डीपनेक आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस ब्लैक ड्रेस में रकुल काफी बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
समुंदर किनारे कहर ढाती अजय देवगन की हीरोइन
अपने इंस्ट्रग्राम पर अपनी स्टाइलिश पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा की ‘आयशा से मिलने के लिए अब बस 2 दिन का इंतजार, मैंने तो बहुत एक्साइटेड हूं आप सब से मिलने के लिए.’ एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही हैं. ब्लैक डीपनैक ड्रेस के साथ रकुल ने बहुत ही प्यारा सा एक्सेसरीज भी पेयर किया है. उनकी अदाएं देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.
बता दें कि रकुलप्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ थिएटर्स में 14 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन, आर माधवन, गौतमी कपूर, मिजान जाफरी समेत कई स्टार्स नजर आएंगे.