Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

रातोंरात बना स्टार,ऐश्वर्या-शाहरुख संग किया काम, वक्त की मार से हुआ कंगाल, पहचाना कौन?

South Star Abbas Ali: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर आज गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। यह एक्टर अपनी पहली फिल्म से स्टार बन गया था, लेकिन फिर अचानक से अर्श से फर्श पर आ गया।

Aishwarya Rai with Abbas in Kandukondayan Kandukondayan
Aishwarya Rai with Abbas in Kandukondayan Kandukondayan file photo

South Star Abbas Ali: कामयाबी हर किसी को रास नहीं आती है और बहुत ही कम लोग इसे संभालकर रख पाते हैं। सिनेमा की चमचमाती दुनिया में ऐसा अक्सर ही देखने को मिलता है, जब कोई शख्स रातोंरात सितारा बन जाता है, तो वो उस कामयाबी को संभाल कर नहीं रख पाता है। आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर में साउथ से बॉलीवुड में नाम कमाया। लेकिन उसकी सक्सेस ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। वो एक्टर अर्श से सीधा फर्श पर आ गया।

यह भी पढ़ें: Mahabharat एक्टर की 6 साल बाद टूटी शादी, डिप्रेशन में गए, अब बोले- Atul subhash का दर्द मैं समझ…

90 के दशक का पॉपुलर स्टार (South Star Abbas Ali)

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो जितनी तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में ऊपर गया था, उतनी ही गिरफ्तार से नीचे भी आ गया। 90 के दशक में दिलों की धड़कर कहलाने वाला यह एक्टर आज गुमनामी की जिंदगी बिता रहा है। 90 के दशक के जहां विजय,अजित कुमार और आर माधनव जैसे स्टार्स फिल्मी दुनिया में एक लंबी पारी खेल रहे हैं, वहीं, इनके एक अलावा एक एक्टर जिसे पॉपुलैरिटी तो खूब मिली। मगर फिर उसका करियर का ग्राफ एक-दम से नीचे जा गिरा।

पहली फिल्म ने बनाया ‘हार्टथ्रोब’

हम बात कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल में पैदा हुआ मिर्जा अब्बास अली की। जिन्होंने साल 1996 में तमिल फिल्म ‘कधल देशम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म हिट रही थी और मीडिया ने एक्टर को हार्टथ्रोब का नाम दिया था। पहली फिल्म से ही अब्बास स्टार बन गए थे और उसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। तमिल-तेलुगु की कई हिट फिल्में देने के बाद अब्बास ने शाहरुख खान और कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ में छोटा रोल किया था।

ऐश्वर्या राय संग दी हिट फिल्म (South Star Abbas Ali)

अब्बास के एक्टिंग करियर को फिल्म ‘कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन’ से उड़ान मिली थी, यह एक रोमांटिक फिल्म थी। ऐश्वर्या राय, ममूटी, अजित कुमार और तब्बू भी फिल्म में अहम रोल में थे और इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। ऐश्वर्या राय संग अब्बास की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। बॉलीवुड मूवीज के लिए उन्होंने कई तमिल फिल्मों को छोड़ा था और यह एक गलत फैसला ही उनके करियर को ले डूबा। अब्बास की दोनों बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। उसके बाद उन्होंने काफी टाइम तक सपोर्टिंग रोल भी किए, लेकिन फिर उनकी फिल्में बंद होना शुरू हो गईं। उनकी फिल्मों के फ्लॉप होने बाद उन पर फ्लॉप का ठप्पा भी लगा।

विदेश में देखा सबसे मुश्किल समय

20 साल तक इंडियन सिनेमा में काम करने के बाद अब्बास अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे, जहां उन्होंने कई छोटी-मोटी नौकरियां की। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक्टर अब्बास ने बताया था कि लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद वो आर्थिक रूप से कंगाल हो गए थे। विदेश में एक्टर ने मैकेनिक के तौर पर ट्रेनिंग लेने से लेकर  पेट्रोल पंप पर कैश रजिस्टर तक का काम किया है। हालांकि 2023 में वो भारत लौंट आए हैं और फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार भी हैं। मगर अभी तक एक्टर को किसी फिल्म में नहीं देखा गया है।

यह भी पढ़ें: 3 महीने बाद Masaba Gupta ने रिवील किया बेटी का नाम, बेहद खास है अर्थ

 

First published on: Jan 13, 2025 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.